कोसी शिक्षक निर्वाचन के कारण 18 मार्च तक आचार संहिता लागू
Advertisement
विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन टला
कोसी शिक्षक निर्वाचन के कारण 18 मार्च तक आचार संहिता लागू प्रशासन ने महोत्सव को मार्च के अंतिम सप्ताह में कराने का दिया निर्देश भागलपुर : विक्रमशिला महोत्सव के 25 व 26 फरवरी का आयोजन टल गया है. चौथी बार महोत्सव का आयोजन चुनावी आचार संहिता की भेंट चढ़ गया. कोसी शिक्षक निर्वाचन के कारण […]
प्रशासन ने महोत्सव को मार्च के अंतिम सप्ताह में कराने का दिया निर्देश
भागलपुर : विक्रमशिला महोत्सव के 25 व 26 फरवरी का आयोजन टल गया है. चौथी बार महोत्सव का आयोजन चुनावी आचार संहिता की भेंट चढ़ गया. कोसी शिक्षक निर्वाचन के कारण 18 मार्च तक आचार संहिता लागू है. जिला प्रशासन ने सरकार को महोत्सव की तिथि मार्च के अंतिम सप्ताह में करने का प्रस्ताव भेजा है. महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी. महोत्सव के बारे में निविदा भी आमंत्रित हो गयी थी. स्थानीय स्तर पर कलाकार का भी चयन लगभग हो गया था. चार कलाकार में मुंबई की अपूर्वा साह व विनोद राठौड़, गोपालगंज के वंदना सिंह व लोक गायक सुरेंद्र नारायण यादव हैं. इनमें किसी का चयन किया जाना था.
पहले तीन बार चुनाव के कारण महोत्सव टला : जिला में विक्रमशिला महोत्सव आखिरी बार वर्ष 2013 में हुआ था. वर्ष 2014 में लोक सभा, वर्ष 2015 में विधानसभा व वर्ष 2016 में पंचायत चुनाव के कारण आयोजन नहीं हो सका. जिलाधिकारी की पहल पर महोत्सव को कला व युवा संस्कृति विभाग से 25 व 26 फरवरी के विभाग के कैलेंडर में शामिल हुआ.
यह है कोसी निर्वाचन की तिथि : नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी एवं नामांकन पत्र की जांच 21 फरवरी को है. 23 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है. 9 मार्च को मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतगणना के लिए 15 मार्च तय है और उसी दिन चुनाव-परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा.
विक्रमशिला महोत्सव के 25 व 26 फरवरी के आयोजन को स्थगित कर दिया. आचार संहिता का प्रभाव 18 मार्च तक है. उसके बाद महोत्सव की तिथि रखने की सिफारिश की गयी है.
हरिशंकर प्रसाद, प्रभारी डीएम सह एडीएम(राजस्व).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement