नगर निगम. खबर छपी तो कई पार्षदों ने बदला मन
Advertisement
गंगटोक जाने के निर्णय पर पार्षद दो फाड़ में बंटे
नगर निगम. खबर छपी तो कई पार्षदों ने बदला मन कई पार्षदों ने कहा, नहीं जाना गंगटोक अपने वार्ड को ही बनायेंगे स्वच्छ व सुंदर भागलपुर : शहरवासियों और वार्ड की जनता की नाराजगी के कारण गंगटोक घूमने जाने की योजना पर पार्षदों में दो फाड़ हो गया है. गुरुवार को प्रभात खबर में खबर […]
कई पार्षदों ने कहा, नहीं जाना गंगटोक अपने वार्ड को ही बनायेंगे स्वच्छ व सुंदर
भागलपुर : शहरवासियों और वार्ड की जनता की नाराजगी के कारण गंगटोक घूमने जाने की योजना पर पार्षदों में दो फाड़ हो गया है. गुरुवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद कई पार्षदों ने कहा कि पहले से ही बाहर घूमने जाने की बात को लेकर नाराजगी थी, अब बाहर घूमने जाने के मूड में नहीं हैं. वहीं कुछ पार्षद इस बात को लेकर उधेड़बुन में हैं कि घूमने जायें या नहीं. घूमने जाने को लेकर मेयर द्वारा बनायी गयी टीम के एक सदस्य ने भी कहा कि पहले अपने वार्ड की सफाई, फिर कहीं जाने की बात सोचेंगे. गंगटोक घूमने जाने का विरोध करनेवालों में वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार दुबे, दिनेश सिंह, काकुली बनर्जी,
शाहिद खान, अंजुम शाहीन आदि शामिल हैं. इन पार्षदों ने कहा कि हम गंगटोक घूमने नहीं जायेंगे. हमलोग अपने वार्ड को ही गंगटोक जैसा बनायेंगे, तभी कहीं घूमने जायेंगे. वहीं सामान्य बोर्ड की बैठक के बाद ही अपने निजी कार्य से मेयर दीपक भुवानियां अपने परिवार के साथ बाहर हैं. गंगटोक घूमने को लेकर निर्णय के लिए बनायी गयी कमेटी के सदस्य विवेकानंद शर्मा ने कहा कि पार्षद के रूप में यह मेरा 10वां साल है. नौ साल से देखते आ रहे हैं ये सब. कहीं भी घूमने नहीं गये हैं, अभी आगे-आगे देखिए होता है क्या.
चुनाव सामने है, जनता को नाराज नहीं करना
गंगटोक घूमने के लिए पार्षदों ने सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित करवा लिया. लेकिन जल्दबाजी में वे यह भूल गये कि मई से जून के बीच में निगम का चुनाव होने वाला है. इस समय घूमने जाने का असर क्या होगा. पार्षदों के बीच चुनाव और जनता की नाराजगी का सामना सबसे बड़ा प्रश्न है.
वार्ड की जनता के सुख-दुख में हम साथ हैं. अपने वार्ड को और सुंदर और स्वच्छ बनायेंगे. वार्ड और हमारा शहर ही गंगटोक है.
देवाशीष बनर्जी, वार्ड एक के पार्षद पति
हमलोग अपने वार्ड के विकास पर ही ध्यान देंगे. हमें नहीं जाना गंगटोक घूमने. पहले जनता की समस्या पर ध्यान देंगे.
संजय कुमार सिन्हा, पार्षद
हमारे वार्ड में कई समस्याएं हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है. इन समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है.
राकेश दुबे, पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement