वेलेंटाइन डे आज. जम कर हुई उपहारों की खरीदारी
Advertisement
पार्क से लेकर बाजार तक तैयारी
वेलेंटाइन डे आज. जम कर हुई उपहारों की खरीदारी भागलपुर : वेलेंटाइन डे के सातवें दिन सोमवार को युवाओं ने किस डे मनाया. मंगलवार को वेलेंटाइन डे है. इसे लेकर पार्क से लेकर बाजार तक तैयारी की गयी है. इतना ही नहीं शहर के विभिन्न पार्क व उद्यानों में किस डे पर भी प्रेमी जोड़ों […]
भागलपुर : वेलेंटाइन डे के सातवें दिन सोमवार को युवाओं ने किस डे मनाया. मंगलवार को वेलेंटाइन डे है. इसे लेकर पार्क से लेकर बाजार तक तैयारी की गयी है. इतना ही नहीं शहर के विभिन्न पार्क व उद्यानों में किस डे पर भी प्रेमी जोड़ों को देखा गया. बाजार में वेलेंटाइन डे पर एक से एक आकर्षक गिफ्ट युवाओं को भा रहा है.
बाजार में भा रहा है म्यूजिकल कपल व वाइव्रेंट हर्ट. गिफ्ट कारोबारी आशुतोष नंदन शर्मा ने बताया इस बार वेलेंटाइन डे पर म्यूजिकल कपल व वाइव्रेंट हर्ट की खूब बिक्री हो रही. दुकान में स्टॉक कम हो रहा है. म्यूजिकल कपल आकर्षक रंग में है, जो युवाओं को खूब भा रहा है. इसमें बटन दबाते ही युवक-युवती को प्यार भरे गीत गाते हैं. इसी तरह धड़कता हुआ दिल युवाओं को खूब पसंद है. म्यूजिकल कपल 350 रुपये पीस, वाइव्रेंट हर्ट 80 से 100 रुपये तक, वेलेंटाइन जैल कैंडल 80 से 200 रुपये में उपलब्ध है.
गुलाब व गुलाब बटन का किया स्टॉक. रोज डे पर एक-एक दुकानदार 500-500 पीस गुलाब बेचा था. वेलेंटाइन डे पर भी कम बिक्री नहीं होगी. फूल दुकानदार आशीष कुमार ने बताया कि वेलेंटाइन डे को लेकर लाल व गुलाबी गुलाब का स्टॉक किया गया है.
कोलकाता का गुलाब प्रति पीस पांच रुपये में उपलब्ध है, जबकि गुलाब बटन 10 से 15 रुपये पीस में उपलब्ध है. इक्का-दुक्का लोग गुलदस्ता भी लेना पसंद करते हैं.
होटल व पार्क में बरती जा रही सावधानी. एक होटल के संचालक बंटी शर्मा बताते हैं कि वेलेंटाइन डे पर होनेवाली अशांति को देखते हुए सजग हैं. इसलिए इस दिन युवा जोड़े के आने पर खास सावधानी बरती जायेगी. शाम को फैमिली कस्टमर के लिए खास व्यवस्था की गयी है. वहीं चिल्ड्रेन पार्क के मैनेजर ने बताया कि सामान्य दिनों में युवा आते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement