भागलपुर : सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को एसएनसीयू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) का उद्घाटन इसलिए किया गया कि इसमें शून्य से 28 दिन तक के गंभीर रूप से बीमार बच्चों का इलाज हो सकेगा, लेकिन रविवार को हॉस्पिटल का गेट बीमारों के लिए बंद रहा. इस तरह एसएनसीयू को बंद कर जिम्मेदारों ने रविवार की छुट्टी काे इंज्वाय किया. एसएनसीयू में इलाज से लेकर जांच में कोई कमी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट होने का दावा किया,
लेकिन यह दावा एसएनसीयू के उद्घाटन के पांचवें दिन ही ध्वस्त हो गया. दावा किया गया था कि हर रोज एसएनसीयू की निगरानी बारी-बारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, एएसीएमओ डॉ अंजनी कुमार, डीआइओ डॉ मनोज कुमार चौधरी, सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार व डीपीएम फैजान आलम अशरफी करेंगे. रविवार को दिन भर बंद रहे एसएनसीयू ने साबित कर दिया कि यह लोग किस हद तक एसएनसीयू को लेकर गंभीर हैं.