डीएम के साथ आइएमए सदस्यों ने की बैठक
Advertisement
एक महीने में हवाई अड्डे से चार्टर प्लेन भरने लगेंगे उड़ान
डीएम के साथ आइएमए सदस्यों ने की बैठक चार्टर प्लेन से चिकित्सकों की होगी आवाजाही भागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा से उड़ान सस्ता होने के बाद हवाई सेवाएं अधिक से अधिक होने पर कवायद शुरू हो गयी. डीएम आदेश तितरमारे ने गुरुवार को मामले में आइएमए की कार्यकारिणी के साथ बैठक की. इसमें चिकित्सा सेवा […]
चार्टर प्लेन से चिकित्सकों की होगी आवाजाही
भागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा से उड़ान सस्ता होने के बाद हवाई सेवाएं अधिक से अधिक होने पर कवायद शुरू हो गयी. डीएम आदेश तितरमारे ने गुरुवार को मामले में आइएमए की कार्यकारिणी के साथ बैठक की. इसमें चिकित्सा सेवा में बाहर से आनेवाले चिकित्सक को सड़क व रेल मार्ग के अतिरिक्त हवाई सेवा का प्रयोग करने पर चर्चा हुई. हवाई सेवा सस्ता होने से बाहर के चिकित्सक चार्टर प्लेन से यहां आयेंगे. संगठन ने आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर चार्टर प्लेन के उड़ान भरने व उनकी संख्या बढ़ाने की कोशिश होगी. देर शाम हुई बैठक के बारे में आइएमए सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को एक बार फिर डीएम के साथ बैठक होगी. बैठक में चार्टर प्लेन के अलावा किसी निजी कंपनी के छोटे विमान की हवाई सेवा शुरू करने के बारे में विचार होगा. हवाई अड्डा को लोकप्रिय बनाने के लिए 12 फरवरी को आइएमए बैठक करेगा. बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी.
मौके पर समाजसेवी राजीव कांत मिश्रा सहित आइएमए अध्यक्ष मृत्युंजय चौधरी, सचिव डॉ कुमार सुनीत, डीपी सिंह, अजय सिंह, संदीप लाल, सोमेन चटर्जी आदि मौजूद थे. बता दें कि नागरिक उड्डयन निदेशालय के निदेशक सह विशेष सचिव दीपक कुमार सिंह ने पत्र भेज कर जिलाधिकारी को एक वर्ष के लिए हवाई अड्डे से निजी उड़ान का लैंडिंग चार्ज 7,075 रुपये लेने के लिए कहा है. अभी तक लैंडिंग चार्ज के रूप में 75,965 रुपये वसूला जा रहा है. लैंडिंग चार्ज अधिक होने से स्थानीय हवाई सेवा के प्रति निजी विमान कंपनियों की दिलचस्पी नहीं थी. भवन निर्माण निगम भी टर्मिनल व लांच के लिए योजना बनाने पर काम शुरू कर दिया. इस बारे में डीएम को जल्द ही योजना का खाका पेश करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement