विक्रमशिला पुल. काम के दौरान वनवे रहा ट्रैफिक, लगता व हटता रहा जाम
Advertisement
40 दिन बाद होगा स्लैब उठाने का काम
विक्रमशिला पुल. काम के दौरान वनवे रहा ट्रैफिक, लगता व हटता रहा जाम भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर लगभग 40 दिन बाद बॉल-बेरिंग और ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने के लिए स्लैब उठाने का काम शुरू होगा. इस काम को पूरा करने में 12-14 महीने लगेंगे. एक स्लैब को उठाने में कम से कम पांच जैक लगेंगे. […]
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर लगभग 40 दिन बाद बॉल-बेरिंग और ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने के लिए स्लैब उठाने का काम शुरू होगा. इस काम को पूरा करने में 12-14 महीने लगेंगे. एक स्लैब को उठाने में कम से कम पांच जैक लगेंगे. बारी-बारी से एक-एक स्लैब को उठाया जायेगा और इसके बॉल-बेरिंग व ज्वाइंट एक्सपेंशन बदले जायेंगे. इससे पहले सड़क बनायी जायेगी. सड़क उखाड़ने से सेतु की मरम्मत का काम शुरू किया गया है. मरम्मत करा रही कार्य एजेंसी के अनुसार सड़क उखाड़ने में 20 दिन और इसको बनाने में 15 दिन लगेगा. यानी, 35-40 दिन में सड़क बन जायेगी. इसके बाद बॉल-बेरिंग और ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने का काम शुरू कराया जायेगा.
आज से मशीन से उखाड़ी जायेगी सड़क : मशीन से सेतु की सड़क उखाड़ने का काम बुधवार से फिर शुरू होगा. इससे पहले लगभग 700 मीटर में दोनों लेन में सड़क उखाड़ने का काम हुआ है. सड़क उखाड़ने के बाद इसका मलवा हटाने और साफ-सफाई के लिए 26 मजदूर लगाये गये हैं. मंगलवार को सड़क की सफाई की गयी. इस दौरान परिचालन वन-वे रहा. इसके चलते थोड़ी-थोड़ी देर पर जाम लगता रहा. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात थे, जिससे वाहनों की लंबी कतार नहीं लगी. सबौर की ओर आने-जाने वाली भारी वाहनों के परिचालन से जाम की स्थिति बनती रही है.
बॉल-बेरिंग और ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने से पोजीशन में आ जायेगी सेतु की सड़क
सुबह नौ से शाम छह बजे तक भारी वाहनों पर लगे रोक, तो तेजी से होगा काम
सेतु की मरम्मत करा रही कार्य एजेंसी ने कहा कि सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा, तो ही काम में तेजी आयेगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला व पुलिस प्रशासन को चिट्ठी लिख कर अनुमति मांगी गयी है. पुल पर भारी वाहनों का परिचालन सुबह सात से शाम तीन बजे तक पूरी तरह बंद रखने पर सहमति बनी है. इसके तहत की ही भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था है.
सड़क उखाड़ने से लेकर बनाने में 40 दिन लगेगा. इसके बाद बॉल-बेरिंग और ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने का काम होगा. सुबह नौ से शाम छह बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अनुमति मांगी गयी है. इससे हर तरह का काम तेजी से होगा. मैनपावर और यांत्रिक सामान बढ़ा दिया जायेगा. पुल निर्माण निगम का सेतु पर फोकस रहा, तो निर्धारित समय से महीनों पहले काम पूरा हो जायेगा.
धर्मेंद्र कुमार यादव, जूनियर इंजीनियर सह सुपरवाइजर, रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट, मुंबई
विक्रमशिला सेतु की मरम्मत का काम करना जरूरी था. इस कारण संबंधित निजी एजेंसी को शुरू करने का निर्देश दिया. सेतु पर किसी भी तरह के ट्रैफिक प्लान में बदलाव की जानकारी पहले दी जायेगी, ताकि आने-जाने वालों में भ्रम नहीं पैदा हो. निजी एजेंसी के काम के मुताबिक प्लान में उनसे सलाह करके बदलाव करेंगे. प्लान के तहत ट्रैफिक व्यवस्था करेंगे, जिससे सेतु पर जाम की स्थिति नहीं बने.
आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement