10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या मामले में प्राथमिकी

पीरपैंती : थाना क्षेत्र के बैरिया घाट पर शुक्रवार को मधुवन टोला निवासी द्वारिका यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव उर्फ बौका की हत्या किये जाने के मामले में मृतक के चचेरे भाई कमलेश यादव के बयान पर पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सात नामजद और दो-तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया […]

पीरपैंती : थाना क्षेत्र के बैरिया घाट पर शुक्रवार को मधुवन टोला निवासी द्वारिका यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव उर्फ बौका की हत्या किये जाने के मामले में मृतक के चचेरे भाई कमलेश यादव के बयान पर पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सात नामजद और दो-तीन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि गांव के राजेश यादव, मनोज यादव, निलेश यादव, तेजू यादव, पवन यादव, लवकुश यादव, मधुवन दियारा निवासी सरयुग यादव के अलावा दो-तीन अज्ञात ने हत्या की.

कमलेश ने कहा है कि वह अपने चचेरे भाई अमित कुमार उर्फ बिट्टू वह चाचा विनोद यादव के साथ बाइक से मधुवन दियारा से घर लौट रहा था. संतोष अपनी बाइक पर मवेशी का चारा लेकर आगे-आगे बाइक से जा रहा था. बैरिया घाट पर बने पुल पर जैसे ही संतोष पहुंचा, आरोपितों ने उस पर चारों तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे वह पानी में गिर गया. तबतक नीलेश व राजेश ने उसके सिर में कट्टा सटाकर गोली मार दी और वहां भाग निकले. हमलोगों ने शोर मचाया, तो मनोज यादव और सरयुग यादव ने हमारे ऊपर भी फायरिंग की. किसी तरह छिपकर हमलोगों ने जान बचायी. इधर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस आरोपितों की धर-पकड़ के लिए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
पिता व भाई को अंतिम दर्शन कराने जेल ले जाया गया शव संतोष यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शनिवार को उसके परिजनों को सौंप दिया. उसके पिता द्वारिका यादव व बड़ा भाई कुरसैल यादव भागलपुर जेल में बंद है. पिता व भाई को संतोष का अंतिम दर्शन कराने शव लेकर परिजन व ग्रामीण जेल गेट ले गये. शव देखते ही पिता और बड़ा चीत्कार करने लगे. इससे वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू निकल गये. शनिवार की रात बरारी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. मुखाग्नि उसके चचा मौला यादव के पुत्र कारू यादव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें