21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अठनिया के दंगल में अफजल का परचम

पीरपैंती : प्रखंड के अठनिया सरस्वती मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को बड़ी नौकी सनोखर निवासी मो अफजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि स्थानीय अठनिया के मुकेश यादव तथा तीसरा स्थान कहलगांव टोला के मिथिलेश यादव ने प्राप्त किया. वजेता पहलवानों को जिप सदस्य प्रणव कुमार […]

पीरपैंती : प्रखंड के अठनिया सरस्वती मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को बड़ी नौकी सनोखर निवासी मो अफजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि स्थानीय अठनिया के मुकेश यादव तथा तीसरा स्थान कहलगांव टोला के मिथिलेश यादव ने प्राप्त किया. वजेता पहलवानों को जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, जिप सदस्य परवेज आलम, प्रमुख पति पप्पू साव, मुखिया पवन यादव व पूर्व मुखिया रासबिहारी मंडल ने पुरस्कार दिया.

प्रथम पुरस्कार कलर टीवी, द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट मोबाइल फोन तथा तृतीय पुरस्कार गैस सिलेंडर तथा सभी प्रतिभागी पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार दिया. कार्यक्रम की सफलता में पंसस सदस्य प्रतिनिधि मेदो यादव, पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, सरपंच शिवकुमार यादव, मनोज यादव, पंकज यादव, अवधेश यादव, प्रीतम कुमार सहित पूजा कमेटी तथा आयोजन समिति के सदस्य शामिल थे. प्रतियोगिता में तीन दिनों में कुल 56 जोड़ी दबंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने दांव आजमाये. यह प्रतियोगिता लगभग 150 वर्षों से ग्रामीणों द्वारा आयोजित करायी जा रही है.

दंगल मे बनारस के राजन ने मारी बाजी : घोघा . घोघा बाजार के अखाड़े पर फाइनल कुश्ती में बनारस के पहलवान राजन को प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये मिले. दिल्ली के पहलवान अनुज कुमार को द्वितीय पुरस्कार 5100 व यूपी के पहलवान सुरेंद्र कुमार को तृतीय पुरस्कार 3100 रुपये मिले. मौक्े पर पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान, एसडीओ कुमार अनुज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें