भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल अब फ्यूज उड़ने पर फीडर बंद करने लगी है. गुरुवार को टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ा, तो फ्रेंचाइजी कंपनी ने खलीफाबाग और नयाबाजार फीडर की बिजली बंद करा दी गयी. खलीफाबाग फीडर सुबह नौ बजे से साढ़े नौ एवं सुबह 9.55 बजे से 10.15 बजे तक फीडर बंद रहे.
खलीफाबाग फीडर बंद रहने से उर्दू बाजार तक एवं नया बाजार फीडर के चलते सराय तक बिजली आपूर्ति बंद रही है. इधर, मिरजानहाट फीडर दिन में एक-एक घंटे के लिए तीन बिजली काटी गयी. यही हाल विक्रमशिला फीडर का भी रहा. इधर आदमपुर इलाके की बिजली भी दोपहर दो से शाम साढ़े पांच बजे तक बाधित रखी गयीबिजली की आंख-मिचौनी से घंटा घर और भीखनपुर फीडर के उपभोक्ता भी परेशान रहे.