कोतवाली चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला
Advertisement
तड़पता रहा युवक, न एंबुलेंस आयी न पुलिस
कोतवाली चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला स्थानीय लोगों के हंगामा के आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस अधिक खून बहने से साइकिल चालक की हालत नाजुक भागलपुर : कोतवाली थाने से महज कुछ दूरी पर गुरुवार देर रात कोतवाली चौक पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार को […]
स्थानीय लोगों के हंगामा के आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस
अधिक खून बहने से साइकिल चालक की हालत नाजुक
भागलपुर : कोतवाली थाने से महज कुछ दूरी पर गुरुवार देर रात कोतवाली चौक पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. घटना में युवक का दायां पैर कट गया है. युवक सड़क पर खून से लतपथ तड़पता रहा, लेकिन युवक को अस्पताल ले जाने के लिए कोई तैयार नहीं था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस नंबर 102 और कोतवाली थाना को सूचना दी. एंबुलेंस सेवा से कहा गया कि खुद ही व्यवस्था कर लें. कोतवाली थाना पुलिस आधा घंटा लेट से मौके पर पहुंची. इसे लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. आनन-फानन में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने
युवक को पुलिस जीप से मायागंज अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया. घायल व्यक्ति साहेबगंज के दिलीप यादव है. वह दूध बेच कर घर जा रहा था. उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि शरीर से अधिक खून निकलने से दिलीप यादव की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि युवक एलएलसी डॉ एनके यादव का रिश्तेदार है. डॉ यादव भी अस्पताल पहुंच कर दिलीप के उपचार में लग गये है. रालोसपा के नगर अध्यक्ष ओम भास्कर सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक से साइकिल चालक को कुचलने के बाद तुरंत ही सूचना कोतवाली पुलिस को दी. एंबुलेंस के लिए फोन किया गया, लेकिन सड़क पर घायल तड़पता रहा. समय पर कोई नहीं पहुंचा. यहां के लोग कोतवाली थाना जाकर पुलिस को भी सहयोग करने के लिए बुलाया, लेकिन कोई पुलिसवाला मौके पर नहीं पहुंचा.
थाना इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया घटना करीब 10.45 बजे की है. पुलिस को सूचना मिलने पर 11 बजे मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस जीप से घायल को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस पर बेवजह आरोप लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर दिलीप यादव के परिवार के लोग मायागंज अस्पताल पहुंच गये है. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement