23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में चार की मौत

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर नदियामा मोड़ के पास ट्रक व ऑटो की टक्कर सन्हौला : सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर नादियामा मोड़ के पास बुधवार को ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें पति-पत्नी सहित चार यात्रियों की मौत हो गयी. इस भीषण हादसे में ऑटो पर सवार दो बच्चे सहित आठ यात्री […]

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर नदियामा मोड़ के पास ट्रक व ऑटो की टक्कर

सन्हौला : सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर नादियामा मोड़ के पास बुधवार को ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें पति-पत्नी सहित चार यात्रियों की मौत हो गयी. इस भीषण हादसे में ऑटो पर सवार दो बच्चे सहित आठ यात्री जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान गोराडीह के मुरहन निवासी रूदल (40), उसकी पत्नी रुकनी देवी (32), गोराडीह के ही कलिकापुर के कामलेश्वर सिंह के पुत्र निर्भय सिंह (28) और झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत बलबड्डा के लकड़मारा की बीना देवी (34) के रूप में हुई है. रुकनी देवी और बीना देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. रूदल ने जेएलएनएमसीएच, भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि निर्भय की मौत जेएलएनएमसीएच मंे ही इलाज के दौरान हो गयी.
सभी घायल गोराडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों के हैं. इनमें स्वरूपचक गांव निवासी धीरज साह (40), धीरज साह की पत्नी सरिता देवी, अगड्डा गांव के अरुण मंडल की पत्नी रूबी देवी (30), उसकी पुत्री सपना कुमारी (03), रत्तीचक गांव निवासी प्रेम सिंह की पत्नी विभा देवी (35) और उसकी पुत्री ज्योति कुमारी (04) शामिल हैं. सभी का इलाज सन्हौला अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरा ऑटो घोघा से आ रहा था. सन्हौला की ओर से बालू लदा एक हाइवा आ रहा था. नदियामा मोड़ के पास दोनों में सीधी टक्कर हो गयी, जिससे ऑटो पलट कर कुछ दूरी पर एक गड्ढे में जा गिरा. ऑटो से गिरे यात्रियों को कुचलते हुए हाइवा निकल गया. ऑटो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
सूचना मिलने पर मोके पर सन्हौला थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौके से दोनों शवों को उठवा कर थाना लाया. पुलिस देर रात तक दुर्घटना स्थल पर कैंप कर रही थी. कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कौशल भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीत सुमन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल , मुहरन पंचायत के मुखिया विजय मंडल, नदियामा पंचायत के मुखिया वरुण कुमार पहुंचे और मृतक परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें