भागलपुर : पहाड़ की तरफ से आ रही पछुआ हवा ने धूप के चमकने के बावजूद दिन में सिहरन पैदा कर दिया, जिससे मंगलवार के मुकाबले बुधवार को दिन के तापमान में ढाई डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट आ गयी. बुधवार की सुबह से तेज पछुआ हवा चल रही थी. यहीं कारण रहा कि धुंध जल्दी छंटा और सूरज चमक गये. आसमां साफ रहने के कारण दिन में गुनगुनी धूप तो रही, लेकिन चार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बही दक्षिण-पश्चिमी हवाओं ने दिन के तापमान को लुढ़का दिया.
मंगलवार के अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले बुधवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को न्यूनतम तापमान मंगलवार की तरह ही 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता 97 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार अभी सुबह-रात में ठिठुरन और दिन में धूप होगी. धीरे-धीरे रात-सुबह की ठिठुरन कम होगी.