17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में भी याद किये गये राष्ट्रपिता

शहादत दिवस. पुण्यतिथि पर बापू को दी श्रद्धांजलि बिहपुर : स्वराज आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई. श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला, राधाकृष्ण सिंह, राजनीति सिंह ने बापू के जीवन चरित्र […]

शहादत दिवस. पुण्यतिथि पर बापू को दी श्रद्धांजलि

बिहपुर : स्वराज आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई. श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला, राधाकृष्ण सिंह, राजनीति सिंह ने बापू के जीवन चरित्र को देश के वर्तमान समय में प्रासंगिक बताया. श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रखंड कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें बिहपुर के जनसमस्या व उनके निदान पर चर्चा की गयी. मौके पर युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राहुल सिंह, विमल चौधरी, मृत्युंजय मिश्रा, रंजीत राणा, बिन्देश्वरी महतो, आदित्य नारायण चौधरी व शहादत राइन आदि उपस्थित थे.
घोघा प्रतिनिधि के अनुसार लायंस क्लब ऑफ घोघा ने अंतरराष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस पर वाजोरिया काम्प्लेक्स घोघा में क्लब के सदस्यों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी तसवीर पर श्रद्धासुमन चढ़ा श्रद्धांजलि दी. मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष विक्रम कुमार व डाॅक्टर अमरनाथ सिंह ने बापू के जीवनी पर प्रकाश डाला व कुष्ठ रोगियों को मदद करने की बात कही. मौके पर सचिव लॉयन विजय चंद्र साह, लॉयन विजय मंडल, लॉयन घनश्याम वाजोरिया, लॉयन दिलीप कुमार साह, लॉयन गिरिधर ठाकुर, लॉयन गौरी शर्मा, लॉयन निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे. शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार शाहकुंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीरउद्दीन की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर बिन्दू देवी, चिंतामणि देवी, विष्णु देव सिंह मो चांद, भरत यादव आदि मौजूद थे.
गोपालपुर प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि गोपालपुर प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने धूम-धाम से मनायी. भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद व प्रखंड कांग्रेस महिला अध्यक्ष शीला देवी निषाद ने हरनाथचक स्थित आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी. मौके पर शोभानंद झा, सुनील चौधरी, निशीथ प्रसाद सिंह, वाल्मीकि कुंवर, मिथिलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह निषाद आदि मौजूद थे. पीरपैंती प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय सुंदरपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के पूर्व वह जितने प्रासंगिक थे, आज विश्व उनके दिखाये मार्ग की ओर अग्रसर है. मौके पर धनविजय सिंह, सत्येन्द्र राय, राणा प्रताप सिंह, विश्वेश्वर सिंह, अली इमाम गिरि, मदन सिंह आदि अनेक उपस्थित थे.
लिया संकल्प
सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर सोमवार को गांधी जी की पुण्यतिथि मनी. मौके पर भकपा अंचल परिसद द्वारा सन्हौला डाक बंगला चौक से ओटो पड़ाव तक जुलूस निकाला. कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा नेता संजीत सुमन ने किया. सभी कार्यकर्ताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी. प्रखंड के महियामा गांधी मैदान में गांधी जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और इसके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर बीडीओ जयवर्धन गुप्ता ,मनोज यादव, बिजली यादव, गौतम कुमार भूरिया, उत्तम सिंह ,पवन मंडल, गौरी शंकर मतवाला, राजकुमार मंडल, निर्भय पाठक, पप्पू मंडल, छोटू साह, सद्दाव इलियास, शंभुनाथ यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
कहलगांव में भी कई जगहों पर कार्यक्रम
प्रखंड कांग्रेस भवन में प्रखंड कांग्रेस कमेटी केमहामंत्री अरुण गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. रघुपति राघव राजा राम गीत गाये गये और उपस्थित सदस्यों ने गांधी जीवन तथा उनके दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर प्रवीण कुमार राणा, भोला प्रसाद साह, मदन मोहन सिंह, अमीन मंडल, सुजीत कुमार मिश्रा, बादशाह राय, विष्णु मंडल, प्रेमशंकर बिहारी, मो फतेह आलम, मो नौशाद, डॉ नंदकिशोर साह आदि उपस्थित थे. चिकित्सकों ने ली शपथ.
गांधी जी की पुण्यतिथि पर कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीसी सिन्हा, डॉ एनके सिंह सहित अन्य चिकित्सकों, पारा-मेडिकल स्टाफ एवं अन्य कार्यालय कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत निर्माण के लिए शपथ ली कि संभावित कुष्ठ रोगियों को स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज कर उसके पूरे इलाज में मदद करूंगा. मौके पर डॉ अजय कुमार सिन्हा, प्रबंधक राजू प्रधान, बीएचएम अजय कुमार तथा ओपीडी के मरीज भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें