जगदीशपुर : बलुआचक में युवा राजद की ओर से कर्पूरी ठाकुर जयंती पखवारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष मो गुलाम सब्बीर उर्फ पप्पू मुखिया ने की. कार्यक्रम का संचालन शिशिर कुमार सिंह व युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो अफजल हुसैन ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए कर्पूरी ठाकुर के बताये रास्तों पर चल कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है.
जिला राजद के अध्यक्ष डाॅ तिरूपतिनाथ यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी के विचारों को आत्मसात करें तभी दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक समुदाय का सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्रम को प्रदेश सचिव राबिया खातून, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो चांद, घनश्याम मंडल, शंकर मंडल, अरविंद यादव, डाॅ केके दास, मो शाहीन आदि ने संबोधित किया.