भागलपुर : अब मेयर के चुनाव में धन बल के प्रयोग पर रोक लगेगी. मेयर का चुनाव अब पार्षद नहीं, जनता सीधे करेगी. पार्षद को जिस तरह जनता चुनती है, उसी तरह मेयर को भी अपना वोट देकर चुनेेगी. शनिवार को स्मार्ट सिटी की लांचिंग में आये नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रभात खबर से बातचीत में उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि भागलपुर सहित पूरे बिहार के नगर निगम में मेयर को जनता अपने वोट से चुने. सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जल्द ही इस पर सरकार निर्णय लेगी. नगर विकास मंत्री श्री हजारी ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि चुनाव में धन बल के प्रयोग पर रोक लगे. उन्होंने यह कहा कि अभी जिस तरह से मेयर का चुने जाते हैं, उसमें व्यापक परिवर्तन आयेगा. श्री हजारी ने कहा कि सीएम भी चाहते हैं कि मेयर का चुनाव जनता द्वारा हो.
संवाद भवन में लोगों ने सीएम से इसकी मांग भी की थी, जिस पर सीएम ने अपनी सहमति भी प्रदान की है. नगर विकास मंत्री ने कहा कि संवाद भवन में लोगों की मांग सीएम नीतीश कुमार को भी पसंद आयी थी. वहीं नगर विकास मंत्री के इस बड़े बयान पर अब लगता है कि मई से जून के बीच होने वाले नगर निगम चुनाव में मेयर का चुनाव जनता के मतदान से होगा. अब लोग अपने मन के अनुसार मेयर को चुन सकेंगे. वहीं मेयर का पद सामान्य रहेगा कि आरक्षित इस पर मंत्री श्री हजारी ने कहा कि इस पर फैसला चुनाव आयोग को लेना है.