भागलपुर : जिला परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने बिजली मुद्दे को उठाया. सदस्यों का कहना रहा कि फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यशैली घटिया है. जिप सदस्य लीना सिन्हा ने बिजली मुद्दा उठाते हुए कहा कि रामपुर पंचायत के नवटोलिया में लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं है और बिजली भी नहीं. फिर भी ग्रामीणों को बिल भेजा गया.
कंपनी के अधिकारी का कहना रहा कि वर्तमान में पोल नहीं हैं, इसलिए कनेक्शन नहीं दिया जा सका है. बिजली बिल भेजने की जांच करवा कर उसे माफ करवा दिया जायेगा. अधिकारी की ओर से माफी शब्द पर सदस्य भड़क गये. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार कर रहे थे. संचालन जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने की. बैठक में एमएलसी मनोज यादव भी मौजूद थे. बैठक में उपाध्यक्ष आरती कुमारी,सहित सभी सदस्य, सभी प्रखंड प्रमुख के अलावा डीआरडीए निदेशक संजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार आदि उपस्थित थे.