खुलासा. खरीक के एनएच 31 से दादपुर जानेवाले मार्ग पर राहगीरों से की थी लूटपाट
Advertisement
एक अपराधी गिरफ्तार, अन्य की पहचान
खुलासा. खरीक के एनएच 31 से दादपुर जानेवाले मार्ग पर राहगीरों से की थी लूटपाट खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 से दादपुर जानेवाले रास्ते में रेलवे ढाला से उत्तर की ओर केला बागान के पास राहगीरों से हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल […]
खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 से दादपुर जानेवाले रास्ते में रेलवे ढाला से उत्तर की ओर केला बागान के पास राहगीरों से हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल खगड़िया के गोगरी निवासी योगी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
नवगछिया : गिरफ्तार अपराधी के पास से राहगीरों से लूटे यगे छह मोबाइल बरामद किये हैं. पूछताछ में योगी सिंह ने बताया कि राहगीरों से लूटपाट करने में छह लोग थे, जिनमें वह भी शामिल था.
11 जनवरी को हुई थी घटना : ग्यारह जनवरी की शाम दादपुर जाने वाली सड़क पर अपराधियों ने राहगीरों के साथ जमकर लूटपाट की थी. इस दौरान राहगीरों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की थी. स्थानीय लोगाें की सूचना पर जब पुलिस पहुंची, तो उन्हें देख लुटेरे भाग निकले. इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस का दावा है कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी रात तक गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
राहगीरों से लूटे गये छह मोबाइल बरामद
छह अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम : एसपी
नवगछिया एसपी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें सभी अपराधियों के नाम का खुलासा हो गया. उन्होंने बताया कि छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. सभी की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कई लूटकांडों में शामिल रहा है योगी : गिरफ्तार अपराधी योगी सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. खगड़िया जिला में पिछले दिनों हुए कई लूटकांडों में इसकी संलिप्तता रही है. इसके अलावा अन्य मामलों में भी वह आरोपित है. एसपी ने कहा कि पुलिस के समक्ष सरयुग ने लूटकांड का षडयंत्र रचने से लेकर घटना को अंजाम देने तक पूरी कहानी बयां की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement