कहलगांव : शराबबंदी के बाद पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब के धंधेबाज तरह-तरह के हथकंडे अपना कर शराब शराबियों तक पहुंचाया जा रहा है. अब इस काम में बड़ी संख्या में महिलाओं को लगा कर छोटे-छोटे खेप में आपूर्ति की जा रही है. रविवार को ऐसी ही खेप पहुंचाने वाली महिलाओं का एक झुंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुप्त सूचना पर झारखंड से देसी पाउच लेकर चढ़ी सात महिला को एनटीपीसी पुलिस ने महिला पुलिस की मदद से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान धर दबोचा.
उनके पास से देसी शराब के 200 एमएल के 278 पाउच अर्थात कुल 55.6 लीटर शराब बरामद की. पकड़ी गयी महिलाओं में चिंता देवी, कबूतरी देवी, सुमा देवी, रनिया मुसहर, तेतरी देवी, कहलगांव घाट किनारे की रहने वाली है, जबकि मीरा देवी और मीना देवी क्रमश: काजीपुरा और पूरब टोला की है. सातों महिलाओं को पुलिस हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.