भागलपुर : नेपाल से लेकर झारखंड की सीमा तक लोग पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में सड़क पर उतरे. क्या बच्चे, क्या बूढ़े, हर किसी में गजब का उत्साह था. भागलपुर में 279 किलोमीटर सड़क पर मानव शृंखला बनी. इसमें करीब छह लाख लोग शामिल हुए. मुंगेर में मानव शृंखला 184 किलोमीटर की बनी. सहरसा में 88 किलोमीटर की लंबाई में बनी शृंखला सीमावर्ती सुपौल, मधेपुरा व खगड़िया जिले की सीमा तक फैली रही. सुपौल में कुल 302 किमी लंबे मानव शृंखला का निर्माण हुआ.
पूर्णिया में एनएच और अन्य मार्ग को मिला कर 362 किलोमीटर की लंबाई में मानव शृंखला का आयोजन किया गया था. इसमें 164 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग और 198 किलोमीटर सहायक मार्ग शामिल था. अररिया जिले में नेपाल सीमा तक 67 किलोमीटर मुख्य शृंखला के साथ-साथ 275 किलोमीटर सहायक शृंखला बनायी गयी थी. इसमें लगभग नौ लाख से अधिक लोगों ने सहभागिता की.