क्राइम. नवगछिया पुलिस जिला के भ्रमरपुर गांव में हुई घटना
Advertisement
भाई-भतीजे ने की डीलर की हत्या
क्राइम. नवगछिया पुलिस जिला के भ्रमरपुर गांव में हुई घटना पहले की हवाई फायरिंग, फिर सीने में उतार दी गोली 14 कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद पुलिस ने भाग रहे तीन आरोपितों को नारायणपुर स्टेशन पर पकड़ा पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी नारायणपुर : नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के […]
पहले की हवाई फायरिंग, फिर सीने में उतार दी गोली
14 कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस ने भाग रहे तीन आरोपितों को नारायणपुर स्टेशन पर पकड़ा
पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
नारायणपुर : नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव में शनिवार को सुबह करीब नौ बजे 14 कट्ठा जमीन के विवाद में सगे भाई और भतीजे ने डीलर ब्रजकिशोर झा उर्फ बाजे झा (55 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे आरोपितों मृतक के भाई विपिन झा और उसके पुत्रों दीपक कुमार उर्फ रंधीर कुमार उर्फ गोरे व पंकज कुमार उर्फ कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा दोपहर बाद परिजनों को सौंप दिया. नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा ने घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात की. मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बिहपुर थाना में विपिन झा, दीपक कुमार, पंकज कुमार, नेहा, रुचि और शीला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डीलर बाजे झा शनिवार सुबह करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर खाली बोरा लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान हमलावर गली में आ धमके. पहले हवा में दो चक्र गोलियां चलायीं और फिर तीसरी गोली डीलर के सीने में मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल डीलर को उसके परिजन नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर के इंस्पेक्टर अजय कुमार, थानाध्यक्ष राजेश शरण, भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदीन राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. भाग रहे आरोपितों को पुलिस ने नारायणपुर स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार डीलर बाजे झा और उसके तीन भाइयों केवल कृष्ण झा, विपिन झा और नवीन झा के बीच बसोबासी जमीन का बंटवारा करीब दो वर्ष पहले ही हो गया था. लेकिन, 14 कट्ठा जमीन को लेकर बाजे झा और विपिन झा के बीच विवाद चल रहा था. पिछले छह माह से विवाद बढ़कर परवान पर पहुंच गया था.
शुक्रवार की रात भी हुआ था झगड़ा
शुक्रवार की रात को भी दोनों पक्षों में नोंकझोंक हुई थी. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी थी. मौके पर पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा का शांत करा दिया था. बताया जाता है कि पुलिस ने दोनों पक्षों पर पूर्व में निरोधात्मक कार्रवाई भी की थी. पंचायत स्तर पर भी विवाद निबटाने का प्रयास किया जा रहा था. पंचायत में सुनवाई की तिथि 20 फरवरी तय की गयी थी.
बेटों ने कहा: पुलिस पहले करती ठोस कार्रवाई, तो नहीं जाती पिता की जान
मृतक के पुत्र नीतीश और आनंद ने बताया कि शुक्रवार की रात को भी चाचा और चचेरे भाइयों ने हमारा शौचालय तोड़ दिया था और हमलोगों के साथ मारपीट की थी. दोनों भाइयों ने कहा कि अगर पुलिस यदि पहले ठोस कार्रवाई करती तो हमारे पिता की जान नहीं जाती. मृतक के दो पुत्रों के अलावा तीन पुत्री पूजा, प्रियंका और खुशी बेसहारा हो गयी हैं.
कहते हैं एसपी
नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि जमीन विवाद में डीलर की हत्या हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement