21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा बैठक: सीएम ने चंपा व भैना पुल को छह महीने में तैयार करने का दिया निर्देश, कहा भोलानाथ पुल पर जल्द बनायें फ्लाइओवर

भागलपुर: सातवें चरण की निश्चय यात्रा के लिए भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की शाम प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में दक्षिणी शहरवासियों को सौगात दी. उन्होंने कहा कि मैं भोलानाथ पुल पर फ्लाइओवर नहीं बनने की तकलीफ को समझ रहा हूं. कई बार प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने भी जानकारी […]

भागलपुर: सातवें चरण की निश्चय यात्रा के लिए भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की शाम प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में दक्षिणी शहरवासियों को सौगात दी. उन्होंने कहा कि मैं भोलानाथ पुल पर फ्लाइओवर नहीं बनने की तकलीफ को समझ रहा हूं. कई बार प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने भी जानकारी दी है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी सचिव को निर्देश दिया कि आठ वर्षों से भोलानाथ पुल पर फ्लाइओवर निर्माण में आड़े आ रही तकनीकी पेचों को दूर करें. वहां फ्लाइओवर का निर्माण जल्द शुरू करें, ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
अक्सर लग जाता है जाम : नगर विधायक अजीत शर्मा ने सीएम से कहा कि भोलानाथ अंडर ब्रिज पर अक्सर जाम लगता है. दक्षिणी शहरवासियों के लिए यह एक अहम रास्ता है.
फ्लाइओवर को जल्द बनाये जाने की जरूरत है. नगर विधायक अजीत शर्मा, नाथनगर विधायक अजय मंडल व कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने शहर की एक अन्य समस्या चंपा पुल का मुद्दा उठाया. सीएम ने कहा कि चंपा पुल एक लाइफ लाइन है. पीडब्ल्यूडी सचिव ने जवाब दिया कि चंपा पुल पर काम शुरू हो गया है और अगले छह महीने में पुल को तैयार कर देंगे.

वहीं भैना पुल को भी दुरुस्त करने के लिए कहा. मौके पर प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन, सभी विधायक व विधान पार्षद, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, एडीजी सुनील कुमार, प्रभारी सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री सचिव मनीष कुमार, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव सहित कमिश्नर अजय कुमार चौधरी, आइजी सुशील खोपड़े, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा बच्चू सिंह मीणा, डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, डीएम आदेश तितरमारे, बांका डीएम डॉ नीलेश देवड़े, एसएसपी मनोज कुमार, बांका एसपी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें