भागलपुर : अंग की धरती पर बुधवार की देर शाम पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर गंठबंधन सरकार के जनप्रतिनिधियों व जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को बुके देने के बाद फूलमालाओं से लाद दिया. इस भव्य स्वागत से अभिभूत सीएम श्री कुमार ने जनप्रतिनिधि व जदयू कार्यकर्ताओं से मुखातिब बोले, अंग की धरती पर किये गये स्वागत के प्रति आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. बुधवार की देर शाम करीब सात बजे सर्किट हाउस पहुंचे तो वह सीधे अंदर चले गये.
यहां पर मौजूद राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन व भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने बुके देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद सीएम सीधे पोर्टिको में पहुंचे और बाहर खड़े जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अंदर बुलाया. यहां जिला परिषद भागलपुर के अध्यक्ष टुनटुन साह, महापौर दीपक भुवानिया, जदयू के जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, जदयू महानगर के जिलाध्यक्ष सुड्डू सांई, वरीय जदयू नेत्री प्रो हरपाल कौर,
जदयू महिला की राष्ट्रीय सचिव शबाना दाउद, जिला कोषाध्यक्ष संजय साह, अर्जुन प्रसाद सिंह, लक्ष्मीकांत मंडल, शंकर समाजवादी, मामून राशिद, शैलेश सिंह, श्रवण कुमार, गुरूचरन गुप्ता, जदयू नेत्री सुमन यादव, सुनीता सिंह, नीलू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.