9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबस्टेशन में हंगामा, कर्मियों को खदेड़ा

विरोध. सन्हौला में आये दिन बिजली कटौती के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा विरोध. सन्हौला में आये दिन बिजली कटौती के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस के नाम पर होने वाली कटौती से अजिज आकर लोगों ने सन्हौला विद्युत उपकेंद्र में जमकर हंगामा किया और फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारियों […]

विरोध. सन्हौला में आये दिन बिजली कटौती के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा

विरोध. सन्हौला में आये दिन बिजली कटौती के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा
आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस के नाम पर होने वाली कटौती से अजिज आकर लोगों ने सन्हौला विद्युत उपकेंद्र में जमकर हंगामा किया और फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारियों को खदेड़ दिया.
भागलपुर/सन्हौला : आक्रोशित लोगों ने सन्हौला और आसपास इलाके की बिजली बंद करा दी गयी. सन्हौल विद्युत उपकेंद्र के दो फीडर सन्हौला और घोघा से बिजली की आपूर्ति होती है. उक्त दोनों फीडर बंद दोपहर 11 बजे से लगभग तीन बजे तक बंद रहा. कर्मचारियों ने हंगामे की सूचना पर खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रधान कार्यालय को दी और मदद मांगी. जीएम विनोद असवाल ने तुरंत सन्हौला पुलिस से मदद मांगी. मौके पर बीडीओ व सन्हौला पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. वहीं प्रधान कार्यालय से भी लोगों को भरोसा दिलाया गया कि सन्हौला और आसपास इलाके को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी.
भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम
फ्रेंचाइजी कंपनी का कार्यालय बंद कराया
चार घंटे तक रहा मुख्य मार्ग जाम
इधर, हंगामा के बाद सन्हौला में बिजली कटौती के विरोध में भाकपा कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर सड़क पर उतर आये और चार घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. कार्यकर्ता सन्हौला बाजार स्थित बिजली सवस्टेशन और बस स्टैंड चौक पर बैठ कर बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भाकपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कंपनी का कार्यालय भी बंद करा दिया, जिससे कामकाज बाधित हो गया.
बिजली नहीं सुधरी, तो 23 को होगा चक्का जाम : चक्का जाम का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद सदस्य माला देवी और भाकपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीत सुमन ने कहा कि बिजली की कटौती, बिजली बिल में सुधार, जले ट्रांसफॉमर बदलने सहित सभी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो 23 जनवरी को फिर से चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर बीडीओ जयबर्धन गुप्ता व थानाध्यक्ष पवन कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. बीडीओ ने बिजली कंपनी के पदाधिकारी से भी दूरभाष पर बात करने के बाद समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. जाम सुबह 10 बजे से दोपहर बाद लगभग तीन बजे तक रहा. आंदोलन में कैलाश पासवान, भोला पंडित, राजीव झा, हदीश खातून, महिकलाल यादव, अजित कुमार, तनुकलाल महतो,किसुन सिंह, सोनो देवी सौदागर मंडल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें