भागलपुर : कोहरे से ट्रेनों का विलंब से परिचालन का सिलसिला जारी है, जिसके कारण ट्रेनों को रद्द तक करना पड़ रहा है. रविवार को दो ट्रेन अप में तिनसुकिया और डाउन में दिल्ली-सियालदह अपर इंडिया एक्सप्रेस रद्द रही. अप और डाउन दोनों ओर की ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों काे परेशानियों का सामना करना पड़ा. कंपकंपाती ठंड में उन्हें गांव से भागलपुर और भागलपुर से गांव लौटना पड़ा. टिकट वापसी को लेकर भी यात्रियों को परेशानी हुई. अप तिनसुकिया का भागलपुर में सुबह 7.29 बजे व दिल्ली-सियालदह अपर इंडिया का रात 11.40 बजे समय निर्धारित है. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस का भागलपुर पहुंचने के समय से 15 घंटे विलंब से चल रही है.
यह ट्रेन रात 3.20 बजे के बाद भागलपुर पहुंचेगी. इसका भागलपुर पहुंचने का समय दोपहर 12.20 बजे निर्धारित है. डाउन फरक्का एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब है. इसका भागलपुर पहुंचने का समय रात 2.05 बजे हैं. अप फरक्का एक्सप्रेस मालदा से निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से खुली है. भागलपुर भी डेढ़ घंटा विलंब से पहुंची थी. इसका मालदा से खुलने का समय शाम 7.10 बजे और भागलपुर पहुंचने का समय रात 11.20 बजे निर्धारित है. डाउन तिनसुकिया भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चल रही है. यह ट्रेन रात 12.45 बजे के बाद भागलपुर पहुंची थी, इसका भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.45 बजे निर्धारित है.