इनमें से 100 करोड़ की बिल्डिंग बनेगी जबकि 80 करोड़ रुपये की लागत से हास्पिटल का उपकरण खरीदा जायेगा. यह रुपये इसी वित्तीय वर्ष में मिल जायेगा. अप्रैल से निर्माण भी शुरू हो जायेगा. यह हॉस्पिटल भागलपुर के अलावा दो और शहर क्रमश: पटना एवं मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में खुलेगा.
Advertisement
बनेगा मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 200 बेड का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. यह हॉस्पिटल शहर के माउंट कार्मेल स्कूल के पूरब स्थित जेएलएनएमसीएच की खाली जमीन पर बनेगा. बीते दिन नयी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव की […]
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 200 बेड का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. यह हॉस्पिटल शहर के माउंट कार्मेल स्कूल के पूरब स्थित जेएलएनएमसीएच की खाली जमीन पर बनेगा. बीते दिन नयी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए 180 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गया.
एक ही बिल्डिंग में 15 विभाग : जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल बताते हैं कि चार तल में बननेवाले इस बिल्डिंग में 15 विभाग होंगे. इसमें न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी व टीबी-छाती रोग विभाग को हर हाल में होगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्राॅमा सेंटर के अलावा न्यूरोलॉजी विभाग, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी विभाग, कैथ लैब, कार्डियो थोरेसिस सर्जरी व यूरोलॉजी विभाग भी होगा. यहां पर इलाज से लेकर आॅपरेशन तक सभी सुविधाएं मौजूद होंगी.
स्मार्ट होगा पैथोलॉजी सेंटर : इस बिल्डिंग में मरीजों के जांच के लिए स्मार्ट पैथोलॉजी विभाग रहेगा. इसमें दिल के बीमारों के लिए यहां पर कार्डियक मानीटर, खून में ऑक्सीजन जांचने के लिए आर्टिलरी ब्लड गैस मशीन, एमआरआइ मशीन, डायलसिस मशीन, वेंटीलेटर मशीन समेत दिल, दिमाग व मूत्र से जुड़ी हर जांच की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement