परेशानी. सदर अस्पताल में उपलब्ध तो मायागंज में कालाजार का इंजेक्शन नहीं
Advertisement
कागजी पेच में कालाजार की दवा
परेशानी. सदर अस्पताल में उपलब्ध तो मायागंज में कालाजार का इंजेक्शन नहीं भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल में कालाजार की दवा या इंजेक्शन नहीं है जबकि सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में यह दवा उपलब्ध है. दोनों हॉस्पिटल की अफसरशाही या यूं कह लें कि कागजी कोरम का अभाव, दोनों ही कारण से कालाजार के मरीजों […]
भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल में कालाजार की दवा या इंजेक्शन नहीं है जबकि सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में यह दवा उपलब्ध है. दोनों हॉस्पिटल की अफसरशाही या यूं कह लें कि कागजी कोरम का अभाव, दोनों ही कारण से कालाजार के मरीजों तक दवा सदर अस्पताल से मायागंज हॉस्पिटल तक नहीं पहुुंच पा रही है.
कालाजार के सिंगल डोज की कीमत है साढ़े तीन लाख : कालाजार के मरीज को दिये जाने वाले लिपोसाेमल एंफोटेरिसिन बी(एंबीसोम)का सिंगल डोज की सरकारी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है. इसका एक वायल 50 एमजी का होता है. वरिष्ठ फिजिशियन डॉ डीपी सिंह बताते हैं कि यह इंजेक्शन 10 एमजी प्रति किग्रा दिया जाता है. इस तरह करीब 10 वायल एक मरीज को दिया जाता है. एक वायल इंजेक्शन की सरकारी कीमत 35 हजार रुपये है. यह खुले बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. इंजेक्शन के अभाव में कालाजार के मरीज काे दिया जाने वाला टैबलेट्स मिल्टेफोसिन भी महंगा है.
केस नंबर एक
शाहकुंड प्रखंड दीपजलालपुर भट्ठा के मनोज मांझी (35) 26 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर मायागंज हॉस्पिटल के बेड नंबर 23 (डॉ केडी मंडल की यूनिट) पर भरती हुआ. मनोज ने बताया कि इलाज के नाम पर उसे केडी रॉक्सान 1000 दिया जा रहा है. कालाजार की दवा या इंजेक्शन के बाबत बताया जा रहा है कि दवा नहीं है.
केस नंबर दो
23 नवंबर 2016 को झारखंड गोड्डा के संतोष यादव की पत्नी सविता देवी (30) को कालाजार होने की पुष्टि हुई. मंगलवार (10 जनवरी) से मेडिसिन विभाग के बेड नंबर 118 पर भरती है. बकौल सविता, तीन साल का मासूम बेटा है. मेरे बिना रह नहीं पा रहा है. दवा का अब तक पता नहीं है.
कालाजार में दिये जाने वाला (सिंगल डोज) इंजेक्शन लिपोसाेमल एंफोटेरिसिन बी(एंबीसोम) मायागंज हॉस्पिटल में कई दिन से नहीं है. मरीज लगातार टोक रहे हैं. यहां तक मिल्टेफोसिन दवा भी नहीं है. अगर यह भी होता तो मरीज को दे दिया जाता. इसकी सूचना दो दिन पहले हॉस्पिटल के अधीक्षक को दे दी है.
डॉ डीपी सिंह, वरिष्ठ फिजिशियन सह कालाजार एक्सपर्ट
सदर अस्पताल में कालाजार का इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में है. अगर डिमांड लेटर आयेगा तो तत्काल इंजेक्शन भेजा जायेगा.
डॉ रामचंद्र प्रसाद, एसीएमओ सह नोडल प्रभारी कालाजार, भागलपुर
दो दिन पहले ही सिविल सर्जन से फोन पर बात हुई थी. पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन न होने की बात कह रहे थे. रही बात डिमांड लेटर न भेजे जाने की तो, अगर सदर अस्पताल में इंजेक्शन है तो कल ही डिमांड लेटर भिजवा दूंगा.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच भागलपुर
दवा फोन से नहीं आता-जाता है. अगर डिमांड लेटर आता है तो तत्काल कालाजार का इंजेक्शन भेजा जायेगा.
डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन भागलपुर ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement