सन्हौला : अमडंडा पंचायत के श्रीमतपुर गांव के पंचायत भवन में मुखिया प्रियंका भारती की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मानव शृंखला को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि सह श्रीमतपुर पैक्स अध्यक्ष भवेश कुमार मंडल, मो सज्जाद, वार्ड सदस्य बालमुकुंद, शंभुनाथ, माला देवी, वरीय प्रेरक परमेश्वर यादव ,आंगनबाड़ी सेविका, आशा आदि मौजूद थीं. बैठक के बाद मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया.
Advertisement
मानव शृंखला को सफल बनाने का लिया संकल्प
सन्हौला : अमडंडा पंचायत के श्रीमतपुर गांव के पंचायत भवन में मुखिया प्रियंका भारती की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मानव शृंखला को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि सह श्रीमतपुर पैक्स अध्यक्ष भवेश कुमार मंडल, मो सज्जाद, वार्ड सदस्य बालमुकुंद, शंभुनाथ, माला देवी, वरीय प्रेरक परमेश्वर यादव ,आंगनबाड़ी सेविका, आशा […]
शाहकुंड : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अमरेश कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की. वहीं मध्य विद्यालय शिवशंकरपुर में भी मानव शृंखला को लेकर बैठक की गयी. सेक्टर मजिस्ट्रेट सह सीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि अकबरनगर चौक से शाहकुंड-असरगंज मोड़ तक मानव शृंखला बनेगी. इसके लिए 13 किमी की दूरी को 13 जोन में बांटा गया है.
सुलतानगंज : मध्य विद्यालय मसदी पूर्व से प्रभातफेरी निकाली गयी. स्कूल प्रधान मंजू कुमारी के नेतृत्व में सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं पंचायत का भ्रमण कर ग्रामीणों के बीच शराबंदी को लेकर आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला की सफलता के लिए प्रेरित किया.
पीरपैंती : प्रखंड के ट्राइसेम भवन में बुधवार को मानव शृंखला को सफल बनाने के ंलिए बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय ठाकुर, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक सुमन कुमार सिंह, शांतनु ठाकुर, कार्यक्रम के संयोजक सुमन्त कुमार सुमन के अलावा जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, विधान पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह झुंपा आदि उपस्थित थे. सभी मुखिया ने गुरुवार को भागलपुर के टाउन हॉल में डीएम की बैठक में शामिल होने की निर्णय लिया. बैठक कें बाद प्रखंड परिसर में मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement