नारायणपुर : नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र- 44 की सेविका किरण देवी की करंट लगने से मंगलवार को मौत हो गयी. सेविका सुबह अपने घर के आंगन की लीपा-पोती कर रही थी. इसी दौरान बिजली के अर्थिंग के तार से उसे करंट लग गया. गंभीर हालत में परिजन उसे मधुरापुर बाजार के एक निजी नर्सिंग होम ले गये,
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सेविका की मौत की खबर फैलते ही उसके घर पर लोगों की भीड़ लग गयी. सेविका के पति भाजपा नेता सिंकदर यादव ने बिजली विभाग के अधिकारी, थानाध्यक्ष व सीडीपीओ को सूचना दी. उन्हें एक एक पुत्र व दो पुत्री है. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि युडी केस दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.