भागलपुर : निगम क्षेत्र में करीब 350 भूमिहीन लाभुकों में से कई के फर्जी होने का खुलासा हुआ है. सरकार से वासगत परचा प्राप्त कर मुफ्त जमीन पाने की चाहत वाले लाभुकों में से कई सरकारी नौकरी में हैं. किसी के पास खुद की जमीन व मकान भी हैं. नगर निगम से प्राप्त भूमिहीन की सूची में दर्ज लाभुकों की पोल लगातार सत्यापन में खुल रही है.
प्रशासनिक स्तर पर जांच का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि सत्यापन में और कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं. वहीं सत्यापन में फर्जी लाभुक के मिलने का मामला गंभीर है. इस तरह के मामले ने नगर निगम के सर्वे पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं. आखिरकार सर्वे में सरकारी नौकरी, जमीन व मकान मालिक को किस तरह शामिल कर लिया गया. साथ ही निगम के वरीय अधिकारियों की बिना जांच पड़ताल के सूची प्रशासन के पास कैसे भेज दी गयी.