14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले कहा सफाई नहीं, अब दे रहे बिल

भागलपुर : सितंबर-अक्तूबर के समय निगम क्षेत्र में सफाई कर्मियों के हड़ताल से चहुंओर गदंगी का आलम था. उस समय कई वार्ड के पार्षद कूड़ा नहीं उठने व गंदगी के नाम निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल रखा था. उन वार्ड के लोग भी सफाई नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे थे. अब जब हड़ताल […]

भागलपुर : सितंबर-अक्तूबर के समय निगम क्षेत्र में सफाई कर्मियों के हड़ताल से चहुंओर गदंगी का आलम था. उस समय कई वार्ड के पार्षद कूड़ा नहीं उठने व गंदगी के नाम निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल रखा था. उन वार्ड के लोग भी सफाई नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे थे. अब जब हड़ताल के दौरान निजी कर्मी रख सफाई कराने के बिल भुगतान का समय आया तो एक साथ 51 वार्डों से सफाई का बिल आ गया. नगर आयुक्त ने सफाई बिल के भुगतान करने से पहले फर्जी बिल की आहट पर जांच कराने का निर्देश दिया. मगर इन सभी के बीच वार्ड स्तर पर बगैर सफाई हुए बिल की दावेदारी एक बड़े गड़बड़झाले की ओर इशारा कर रही है, जिस पर निगम प्रशासन को गंभीर होना पड़ेगा.

हुई जांच: दो से चार हजार रुपये तक की फर्जी डिमांड : नगर निगम ने 51 वार्डोँ से आये सफाई के बिल की प्रारंभिक जांच की तो दो से चार हजार रुपये तक फर्जी डिमांड करने का मामला प्रकाश में आया है. निगम ने प्रत्येक वार्ड की सफाई के बिल को उस समय टेलीफोन पूछताछ में बताये गये सफाई कर्मियों की संख्या से मिलान हुआ. नगर आयुक्त के वार्ड पार्षद से अपने स्तर पर सफाई कर्मी लगा साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया था. उस समय निगम के कर्मी प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों की संख्या टेलीफोन से पूछ नोट कर रहे थे. सफाई के बिल की जांच में कई वार्ड में कर्मियों की संख्या का अंतर मिला है.
करीब आठ लाख से अधिक का बिल भुगतान के लिए तैयार : हड़ताल के दौरान प्रत्येक वार्ड में हुए सफाई पर करीब आठ लाख रुपये से अधिक का बिल तैयार हुआ. निगम प्रशासन ने सभी बिल की जांच कर ली है. कहा जा रहा है कि सफाई बिल भुगतान की संचिका तैयार कर नगर आयुक्त के पास भेजा गया. नगर आयुक्त के अवकाश पर रहने के कारण उस पर हरी झंडी नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें