23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला रद्द, शनिवार की गरीब रथ खुलेगी आज

भागलपुर : विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार को दिल्ली रवाना नहीं हुई. रैक की कमी के चलते इसे रद्द कर दिया गया. डाउन में शनिवार की विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार शाम 7.55 बजे भागलपुर पहुंची थी. रविवार को भागलपुर आनेवाली विक्रमशिला 25 घंटे विलंब से चल रही है. शुक्रवार को आनंद विहार से खुलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस […]

भागलपुर : विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार को दिल्ली रवाना नहीं हुई. रैक की कमी के चलते इसे रद्द कर दिया गया. डाउन में शनिवार की विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार शाम 7.55 बजे भागलपुर पहुंची थी. रविवार को भागलपुर आनेवाली विक्रमशिला 25 घंटे विलंब से चल रही है. शुक्रवार को आनंद विहार से खुलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार सुबह 8:00 बजे भी नहीं खुली. शनिवार को खुलने वाली गरीब रथ का रि-शिड्यूल सोमवार दोपहर डेढ़ बजे का किया गया है. अप तिनसुकिया

भागलपुर पहुंचने के अपने निर्धारित समय से 24 घंटे विलंब से चल रही है. शनिवार की डाउन तिनसुकिया रविवार रात 10 बजे के बाद भागलपुर पहुंची थी. रविवार की डाउन तिनसुकिया के भागलपुर पहुंचने की कोई सूचना नहीं है. डाउन फरक्का सात घंटे विलंब से चल रही है. अप फरक्का मालदा से ही रात में एक बजे खुली थी. इससे यह ट्रेन मंगलवार सुबह चार बजे के बाद भागलपुर पहुंची थी. आनंद विहार से 13 घंटे 20 मिनट की देरी से खुली. हालांकि सोमवार को भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस नियत समय 11:15 बजे ही खुलेगी.

इधर, गरीब रथ एक्सप्रेस भी रद्द होने के कगार पर है. शुक्रवार को आनंद विहार से खुलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार सुबह 8:00 बजे भी नहीं खुली. फरक्का एक्सप्रेस व ब्रह्मपुत्र मेल भी 20 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है. मालदा टाउन से खुलने वाली फरक्का एक्सप्रेस 20 घंटे की देरी से खुलेगी. सही समय शनिवार शाम 7:25 बजे है. डाउन फरक्का का कोई पोजिशन रेल इंक्वायरी को नहीं मिल पा रहा है. सात जनवरी की सुबह 7:29 बजे भागलपुर आनेवाली ब्रह्मपुत्र मेल रविवार शाम पांच बजे पहुंचने की उम्मीद है. वहीं कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन लेट पहुंच रही हैं. 12423 राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन अपने निर्धारित समय 17:13 से दो घंटे लेट पहुंचेगी. 12424 राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय 08:47 से चार घंटे, 13282 न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस निर्धारित समय 19:02 से 22 घंटे, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस निर्धारित समय 04:02 से 15 घंटे, 15484 महनंदा एक्सप्रेस निर्धारित समय 07:01 से अनिश्चितकाल के लिए, 15635 ओखा गुवाहटी एक्सप्रेस निर्धारित समय 04:30 से पांच घंटे लेट चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें