नवगछिया : भाकपा-माले के चक्का जाम के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं और ऑटो चालकों में जम कर लाठी-डंडे चले. जानकारी के अनुसार जाम में डेढ़ घंटे तक फंसे रहने के कारण ऑटो चालकों का गुस्सा फूट पड़ा. ऑटो चालकों और माले कार्यकर्ताओं में हाथापाई और मारपीट होने लगी. ऑटो चालकों के सहयोग में कुछ स्थानीय युवक भी आ गये. इसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. कई लोगों को चोटें आयी हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
Advertisement
एक-दूसरे पर लाठियां चलाते भाकपा माले कार्यकर्ता व ऑटो चालक.
नवगछिया : भाकपा-माले के चक्का जाम के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं और ऑटो चालकों में जम कर लाठी-डंडे चले. जानकारी के अनुसार जाम में डेढ़ घंटे तक फंसे रहने के कारण ऑटो चालकों का गुस्सा फूट पड़ा. ऑटो चालकों और माले कार्यकर्ताओं में हाथापाई और मारपीट होने लगी. ऑटो चालकों के सहयोग में कुछ स्थानीय […]
भाकपा माले नेता बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि चक्का जाम कर बैठे कार्यकर्ताओं पर ऑटो चालक ने गाड़ी चढ़ा दी. स्टैंड किरानी भी कहने लगा कि स्थानीय लोगों के लिए कोई जाम नहीं होगा.
ढाई घंटे तक रहा एनएच जाम
बुधवार की सुबह 10:30 से एक बजे तक हाइवे जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने और भरगामा के थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ता बबलू मंडल के हत्यारे को गिरफ्तार करने, रंगरा के आगजनी मामले में भोला मंडल सहित सभी अारोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
मौके पर भाकपा माले जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. जगह-जगह पत्रकारों की भी हत्या हो रही है.
इधर जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बीडीओ राजीव कुमार रंजन, सीओ उदायकृष्ण यादव, नवगछिया थाना के अनि जवाहर प्रसाद पहुंचे और आंदोलनकारियों से जाम हटाने का आग्रह किया. दिन के करीब एक बजे जाम हटाया. इसके बाद आवगामन सुचारू हुआ. मौके पर इनोस के राज्य सचिव गौरीशंकर राय, ऐपवा की जिला संयोजक रेणु देवी, जिला कमेटी सदस्य पुरुषोत्तमदास, प्रमोद मंडल, उषा देवी, पंची देवी, सत्यनारायण यादव, बिहारी लाल शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement