भागलपुर : पटल बाबू रोड से इंजीनियरिंग कॉलेज तक लगभग सात किमी लंबी नेशनल हाइवे 80 को सुधारने की प्लानिंग है. हाइवे सुधार पर 45 लाख रुपये खर्च होंगे. विभाग ने डीपीआर तैयार कर इसे स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया है. मरम्मत कार्य के तहत मोरंग व पत्थर से गड्ढों को भरने का काम करायेगा. जहां संभावना बनेगी, वहां कालीकरण का काम भी करायेगा. यह तब संभव होगा, जब हाइकोर्ट से एनएच विभाग को अनुमति मिलेगी. एनएच अधिकारी के अनुसार हाइकोर्ट को जर्जर रोड की स्थिति से अवगत कराया जायेगा और मरम्मत कराने की अनुमति मांगी जायेगी. अनुमति मिलने की यकीन पर मरम्मत के लिए डीपीआर तैयार किया गया है और इसे स्वीकृति के लिए भेजा है. ऊंची सड़क निर्माण का मामला हाइकोर्ट में है.
सड़क निर्माण या फिर मरम्मत कार्य पर स्टे लगा है. इसके चलते न तो इसका निर्माण और न ही मरम्मत संभव हो रहा है. उक्त सड़क का निर्माण अगस्त 2014 में पटना की बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी ने की थी. उक्त वक्त निर्माण पर लागत लगभग 10.59 करोड़ आया था. सड़क निर्माण के दौरान तीन जगहों पर डेढ़ किमी में पीसीसी बनी है और सड़क ऊंची हो गयी है. पटल बाबू रोड में 600 मीटर, बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने 300 मीटर व रानी तालाब के सामने 600 मीटर में पीसीसी सड़क बनी है.