21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नाबालिग चोर धराये

ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक स्थित दुकान का लगातार बीते चार दिनों से ताला काट चोरी कर रहे दो नाबालिग चोरों को ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह पकड़ ही लिया. चोरी का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार विनोद कुमार अपनी दुकान खोलने सुबह मिलन चौक पहुंचा तो देखा कि दुकान का तला […]

ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक स्थित दुकान का लगातार बीते चार दिनों से ताला काट चोरी कर रहे दो नाबालिग चोरों को ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह पकड़ ही लिया. चोरी का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार विनोद कुमार अपनी दुकान खोलने सुबह मिलन चौक पहुंचा तो देखा कि दुकान का तला टूटा है और गल्ले से 1685 रुपये व चार पत्ते (120) अंड्डे गायब है. इसी बीच कुछ दुकानदार वहां जमा हो गये तो एक ने बताया कि कल शाम को बगल के ही भागवत साह की दुकान से तुलसी कुमार (10) पिता सदानंद राय व जितेंद्र कुमार (12) पिता सुचित राय ने काटने वाला कुछ आरी पत्ती खरीदा है.

संदेह पर जब दोनों लड़कों से पूछताछ की गयी तो उसने बीते चार दिनों से दे रही चोरी को स्वीकार किया. ग्रामीणों ने दोनों की धुनाई कर सरपंच सिराज साह, दयानंद सिंह व अन्य लोगों के समक्ष पंचायती में 1500-1500 सौ रुपये के बतौर जुर्माने के साथ दंडित करते हुए मुक्त किया. जुर्माने की राशि दोनों बालकों के मां-बाप को देना है. मालूम है कि यह दोनों बालकों ने कई दिनों से नन्हकू साह, मनोज सिंह, मंगल साह व सुनील सिंह की दुकान से हजार-पांच सौ रुपये के साथ टॉर्च, चॉकलेट, मधु गुटका वगैरह की भारी मात्रा में चोरी की है. लेकिन किसी को चोरों की पता नहीं चल पा रहा था. पिछले वर्ष भी इस चौक पर बगड़ी टोला कदवा के सुजीत कुमार की दुकान से करीब 50 हजार के लैपटॉप, कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी हुई थी.

पंचायत ने जुर्माने के बाद किया मुक्त
माता-पिता को देना होगा जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें