17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष पर जश्न की तैयारी शुरू

नववर्ष. शहर में कई मनोरम, रमणीक व दर्शनीय स्थल पर जुटेगी भीड़, मनेगी पिकनिक कहीं सैलानियों के स्वागत में होगा सत्संग, कहीं होगा रुद्राभिषेक तो कहीं होगी भव्य सजावट भागलपुर : शहर में कुछ ऐसे मनोरम व ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान हैं, जहां पर देश ही नहीं विदेश के भी सैलानी घूमने आते हैं. […]

नववर्ष. शहर में कई मनोरम, रमणीक व दर्शनीय स्थल पर जुटेगी भीड़, मनेगी पिकनिक

कहीं सैलानियों के स्वागत में होगा सत्संग, कहीं होगा रुद्राभिषेक तो कहीं होगी भव्य सजावट
भागलपुर : शहर में कुछ ऐसे मनोरम व ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान हैं, जहां पर देश ही नहीं विदेश के भी सैलानी घूमने आते हैं. नववर्ष पर जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है. कई लोगों ने अलग-अलग जगहों पर जाने कार्यक्रम बनाया है तो कई लोग शहर में नववर्ष का जश्न मनायेंगे. अधिकांश स्थानों पर नववर्ष को लेकर कुछ न कुछ तैयारी की गयी है. विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में तो अभी से ही देश के विभिन्न हिस्सों से जैन धर्मावलंबियों का आना शुरू हो गया है.
बूढ़ानाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व श्रृंगार : भगवान श्रीराम के कुलगुरु वशिष्ठ मुनि द्वारा स्थापित बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि यहां पर नववर्ष पर बाबा का रुद्राभिषेक, श्रृंगार व महाआरती कार्यक्रम होगा. श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल किया जायेगा. शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ, दुग्धेश्वर नाथ, कूपेश्वर नाथ आदि मंदिरों में भी पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी.
कुप्पाघाट संत मेंहीं आश्रम
कुप्पाघाट गंगा तट के किनारे स्थित महर्षि मेंहीं का आश्रम है. यहां का अद्भुत प्राकृतिक दृश्य है. इसे कोई भी एक बार देखना चाहता है और घूमना चाहता है. हरेक वर्ष यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटते हैं. नववर्ष को लेकर एक जनवरी को सत्संग का आयोजन होता है.
दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र
दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में भगवान महावीर समेत जैन के सभी 24 तीर्थंकर की संगमरमर की प्रतिमा बनायी गयी है. 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य की जन्म स्थली होने के कारण यहां पर विशाल संगमरमर की प्रतिमा बनायी गयी है. यहां पर नक्काशीदार सजावट की गयी, जो लोगों को आकर्षित करता है. यहां की फुलवारी भी लोगों को आकर्षित करती है. इसके अलावा नववर्ष को लेकर देश के विभिन्न स्थानों से आनेवाले जैन यात्रियों व अन्य सैलानियों की सुविधा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
लाजपत चिल्ड्रेन पार्क
शहर के मध्य स्थित लाजपत चिल्ड्रेन पार्क में सालों भर युवाओं की भीड़ जुटती है. यहां पर नववर्ष को लेकर यहां पर लाइटिंग व फूलों के बगीचे की सजावट की जा रही है. प्रबंधक संजय मिश्रा ने बताया कि इस दिन के लिए मधुर संगीत बजा कर युवाओं का स्वागत किया जायेगा. रंगीन लाइट की सजावट लोगों को आकर्षित करेगी.
टिल्हा कोठी
टिल्हा कोठी ऐतिहासिक स्थल है. यहां पर ब्रिटिश शासन काल में बिहार-बंगाल के प्रशासनिक पदाधिकारियों का कार्यालय हुआ करता था. अब यहां तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई विभाग चल रहे हैं. यहां पर कई युवा नववर्ष के पहले दिन घूमने आते हैं.
सैंडिस कंपाउंड व जयप्रकाश उद्यान
सैंडिस कंपाउंड में सांस्कृतिक समन्वय समिति द्वारा नववर्ष मेला का आयोजन किया जाता है. इस बार साझी संस्कृति, साझी विरासत पर आधारित सांस्कृतिक मेला होगा. इसके अलावा जय प्रकाश उद्यान में युवाओं का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें