14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला महोत्सव को लेकर बैठक

कहलगांव : कहलगांव अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में ट्रायसम भवन में शराब बंदी के समर्थन में मानव शृंखला निर्माण, गणतंत्र दिवस की तैयारी तथा प्रस्तावित दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, डीसीएलआर रविरंजन कुमार गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार झा, अवर निर्वाची पदाधिकारी अबुल […]

कहलगांव : कहलगांव अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में ट्रायसम भवन में शराब बंदी के समर्थन में मानव शृंखला निर्माण, गणतंत्र दिवस की तैयारी तथा प्रस्तावित दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, डीसीएलआर रविरंजन कुमार गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार झा, अवर निर्वाची पदाधिकारी अबुल बराकात, प्रमुख नूतन देवी की उपस्थिति में कई निर्णय लिये गये.

42 किलोमीटर बनेगी मानव शृंखला: बैठक में एसडीओ ने बताया कि जिला के निर्देशानुसार राज्य में शराब बंदी के समर्थन में 21 जनवरी को 42 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी, जो एनएच 80 पर लैलख शंकरपुर मोड़ से मिर्जाचौंकी तक होगी. इस मानव शृंखला में सभी सरकारी, गैर सरकारी कर्मी, एनजीओ व सामाजिक संगठनों के लोग, बुद्धिजीवी एवं आम नागरिकों से शामिल होने का आग्रह किया गया. एनएच 80 से सटे विद्यालयों के प्रधानों से स्कूली बच्चों के साथ इस मुहिम में शामिल होने को कहा गया. इसमें शामिल होने वाले स्कूली बच्चों को लाने व पहुंचाने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा करायी जायेगी.
गणतंत्र दिवस में दिखे स्वच्छता अभियान व शराबबंदी की झांकी: बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई. कार्यक्रम की रूपरेखा तो विगत वर्षों की ही भांति होगी, परंतु शारदा पाठशाला मैदान पर होने वाले अनुमंडलस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियों की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित झांकियों में स्वच्छता अभियान और शराब बंदी विषय पर झांकी तैयार करने का आग्रह किया गया.
तीन दिवसीय हो विक्रमशिला महोत्सव: बैठक में सरकार द्वारा प्रस्तावित 25 एवं 26 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव को पूर्व की भांति तीन दिवसीय कराने पर जोर डाला गया. अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रवासियों के आग्रह को जिलाधिकारी को पत्र लिख कर महोत्सव को त्रिदिवसीय कराने का आग्रह करेंगे. बैठक में बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ राधामोहन सिंह, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीसी सिन्हा, अंचल पुलिस निरीक्षक निसार अहमद, विक्रमशिला नागरिक समिति के डॉ एनके जायसवाल, संजीव कुमार, प्रवीण राणा, शाहबाज आलम मुन्ना, राजेश सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि, प्रबुद्ध जन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें