भागलपुर: जीरोमाइल थाना क्षेत्र के वैकल्पिक बाइपास गोपालपुर गांव के पास बुधवार को टेंपो पलटने से मवेशी व्यवसायी मो इस्लाम (25) की मौत हो गयी. इस्लाम अमदाड़, सबौर का रहनेवाला था. फुफेरे भाई कलाम ने बताया कि भीखनपुर से बकरा बेच कर इस्लाम लौट रहा था.
तभी गोपालपुर के पास टेंपो के आगे एक कुत्ता आ गया. कुत्ता को बचाने के क्रम में टेंपो पलट गयी, जिसके नीचे इस्लाम दब गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. टेंपो पर सवार अख्तर, पप्पू व बूढ़ो दुर्घटना के बाद अपना-अपना मवेशी लेकर भाग निकले. ग्रामीणों ने घटना की सूचना जीरो माइल पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, एसआइ नरेश सिंह व अन्य मौके पर पहुंचे. कुछ देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कलाम ने बताया कि सुबह में ही इस्लाम 11 मवेशी लेकर भीखनपुर बेचने के लिए गया था. एक छोड़ कर सारा मवेशी बिक गया था.