शाम के समय घंटा घर चर्च के बाहर हुई मारपीट
Advertisement
चर्च के बाहर िभड़े दो गुट, हाथापाई
शाम के समय घंटा घर चर्च के बाहर हुई मारपीट भागलपुर : क्रिसमस के मौके पर रविवार को कचहरी चौक स्थित चर्च के बाहर मोमबती लेने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. युवकों के दो गुट में जम कर मारपीट हुई. चर्च के बाहर रणक्षेत्र बन गया. घटना सुबह साढ़े दस बजे के […]
भागलपुर : क्रिसमस के मौके पर रविवार को कचहरी चौक स्थित चर्च के बाहर मोमबती लेने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. युवकों के दो गुट में जम कर मारपीट हुई. चर्च के बाहर रणक्षेत्र बन गया. घटना सुबह साढ़े दस बजे के करीब की है. आधे घंटे तक दोनों गुटों में जम कर मारपीट हुई. इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. दोनों गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उसी समय पुलिस के जवान उधर से गुजर रहे थे. मारपीट देख कर सभी जवान गाड़ी से उतर युवकाें को रोकना चाहा तो वह नहीं रूके. जवानोंं ने लाठी निकाली तो मारपीट कर रहे दोनों गुट के युवक भाग खड़े हुए. घटना के बाद चर्च के बाहर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मारपीट का मामला तब हुआ जब कुछ लड़के चर्च के बाहर पहले से आये थे,
तभी कुछ लड़कियां भी वहां आयीं. थोड़ी देर बाद वहां कुछ लड़के आ गये. कुछ देर बाद बहस होते-होते मारपीट शुरू हो गयी. देख लेने की धमकी के साथ एक-दूसरेे को घूंसे भी लगाये.घटना के बाद पुलिस बल के जवान सक्रिय हो गये. वहीं इस घटना के बाद करीब 11 बजे के बाद सीएमएस स्कूल ग्राउंड के भीतर कुछ लोग जमा हो गये और एक युवक को तलाशने लगे. देर शाम घंटाघर चौक स्थित चर्च के बाहर भी जम कर मारपीट हुई, इसमें पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement