भागलपुर/नवगछिया : गरीब रथ के लेट होने का सिलसिला जारी है. शनिवार दोपहर डेढ़ बजे भागलपुर से आनंद विहार रवाना होनेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस साढ़े सोलह घंटे लेट रविवार सुबह साढ़े पांच बजे भागलपुर स्टेशन से खुलने की संभावना है. शनिवार को ही आनंद विहार से आने वाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय 12:25 मिनट से 11 घंटे लेट रात 11 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचने की संभावना है. इधर कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्पूर्ण ट्रेनें लेट चल रही हैं.
इनमें 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय 17:13 है़. यह अपने नियत समय से एक घंटा लेट चल रही है़ अप 12488 सीमांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 04 बजे से आठ घंटे लेट, डाउन 15714 इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय 11: 56 से तीन घंटे लेट, 1244 राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय 8:47 से चार घंटे लेट, डाउन 13282 तिनसुकिया एक्सप्रेस निर्धारित समय 19:28 से चार घंटे लेट है.