संयुक्त भवन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया निर्दे
Advertisement
संयुक्त भवन में दुरुस्त होगी सुविधा- सुरक्षा
संयुक्त भवन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया निर्दे भागलपुर : प्रमंडल स्तर के संयुक्त भवन कार्यालय में फैली अव्यवस्था का शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव भोला राम, पीएसआर समेत 10 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने संयुक्त भवन के हरेक तल पर […]
भागलपुर : प्रमंडल स्तर के संयुक्त भवन कार्यालय में फैली अव्यवस्था का शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव भोला राम, पीएसआर समेत 10 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया.
टीम ने संयुक्त भवन के हरेक तल पर चल रहे कार्यालयों की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को मूलभूत सुविधा से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को निर्देशित किया.
मालूम हो कि प्रभात खबर की ओर से खबर प्रकाशित कर लगातार यहां की अव्यवस्था पर प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारी खासकर कमिश्नर अजय कुमार चौधरी ने संज्ञान लिया और व्यवस्था को दुरुस्त कराने को निर्देशित किया. व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ही सचिव भोला राम ने संयुक्त भवन कार्यालय का निरीक्षण किया, ताकि यहां की अव्यवस्था की जानकारी लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से व्यवस्था को दुरूस्त कराया जा सके.
पानी टंकी में मिली शराब की बोतल: बिल्डिंग के ऊपर पानी टंकी को झांका तो, यहां पर शराब की बोतलें मिली. इस पर ठेकेदार को बुलाकर पीसीसी पानी टंकी बनाकर इसे सुरक्षित करने को निर्देशित किया.
दो दिन में होंगे सुरक्षाकर्मी तैनात
भोला राम ने निरीक्षण के क्रम में बताया कि यहां पर दो दिन में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे. नगर निगम कार्यालय के सामने के बाहरी मुख्य द्वार शाम पांच बजे के बाद बंद कर दिया जायेगा, जबकि संयुक्त भवन के सभी तीनों गेट में भी ताला लगाया जायेगा.
संयुक्त भवन का निरीक्षण करते अधिकारी व फैली गंदगी (इंसेट में)
पानी व शौचालय की व्यवस्था के लिए दिया निर्देश
पानी की व्यवस्था के लिए पीएचइडी विभाग को निर्देशित किया गया, जबकि. शौचालय को दुरुस्त कराने के लिए भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को निर्देशित किया गया. खासकर यहां की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाईकर्मी लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर आयुक्त से सफाईकर्मी की मांग की जायेगी और निरंतर पूरे भवन में झाड़ू व अन्य प्रकार की सफाई की व्यवस्था की जायेगी.
कूड़े-कचरे देख जतायी चिंता
यहां पर फैले कूड़े-कचरे को देखकर चिंता जतायी और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यहां के कर्मचारी व अधिकारी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. पूरे बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान चार कमरे बंद पाये गये. जिनकी चाबी की जानकारी किन्हीं को नहीं है. इस दौरान संयुक्त भवन कार्यालय के अधिकतर कर्मचारी व पदाधिकारी साथ चल रहे थे. इसमें सूचना विभाग के बड़ा बाबू प्रकाश कुमार भी थे.
सिटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement