भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश के गुरुवार की शाम भागलपुर आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
शहर को चारों ओर से सील कर दिया गया था. हर चौक-चौराहे व मुख्यमंत्री के आगमन मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे. हवाई अड्डे से परिसदन तक के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. भागलपुर हवाई अड्डे के रनवे पर जैसे ही सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा, जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया. वहां सुरक्षा बलों ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहां से सीएम के काफिले को पुलिस कर्मियों ने परिसदन तक लाया.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने बुधवार को ही विशेष तैयारी कर ली थी. पूरे शहर को चारों ओर से सील कर दिया था. गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन से एसएसपी राजेश कुमार ने पूरे शहरी क्षेत्र में पुलिस फोर्स की तैनाती की. इसके पूर्व सभी पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बलों को विशेष निर्देश दिया गया. सुरक्षा व्यवस्था में बीएमपी, जिला महिला बल, लाठी पार्टी, आर्म्स फोर्स, ट्रैफिक पुलिस, सादे लिबास में पुलिस बल आदि तैनात थे.
हवाई अड्डे पर आइजी, डीआइजी, एसएसपी, डीएसपी आदि के अलावाभारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे. इसके पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन मार्ग पर वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस फोर्स दस्ते ने मार्च किया. उनके निर्देश पर आगमन मार्ग पर छह जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी थी. तिलकामांझी, कचहरी चौक, भीखनपुर मार्ग, तिलकामांझी सबौर मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.