भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी छात्रवासों की स्थिति में सुधार करने को लेकर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में बैठक हुई.
छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को निकालने पर विचार किया गया. 15 फरवरी को हुई सिंडिकेट की बैठक में स्कोव के फंड से छात्रावास की बुनियादी सुविधा दुरुस्त करने के लिए राशि निर्गत करने के निर्णय का छात्रवास अधीक्षकों ने स्वागत किया. इसको लेकर कुलपति, प्रतिकुलपति व सिंडिकेट सदस्यों को बधाई दी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छात्रावास के आवास शुल्क में बढ़ोतरी की जाये. नामांकन के समय ही सारा शुल्क लेने का भी निर्णय लिया गया.
स्कोव से मिलनेवाली राशि से नैक की बैठक से पहले सारे छात्रावास की मरम्मत कराने की मांग की गयी ताकि अच्छी ग्रेडिंग मिल सके. अधीक्षकों ने कहा कि छात्रवास का बिल्डिंग जगह-जगह टूट-फूट रहा है. छात्रों को रहने में परेशानी होती है. डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि बैठक में हुए निर्णय कुलपति के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे. इस मौके पर पीजी छात्रवास के अधीक्षक डॉ मोहन मिश्र, डॉ एससी राय, डॉ शिव प्रसाद यादव, डॉ उषा मिश्र, डॉ किरण सिंह, डॉ प्रीति व वार्डेन डॉ एसएन पांडेय मौजूद थे.