सुलतानगंज : नमामि गंगे योजना के तहत खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने को लेकर प्रखंड के छह पंचायत को शामिल किया गया है, जिसमें किसनपुर पंचायत को पंचायत द्वारा खुले में शौच मुक्त मंगलवार घोषित कर दिया गया. प्रखंड का पहला पंचायत किसनपुर (ओडीएफ) बन गया है. इस पंचायत के लोग अब बिल्कुल खुले में शौच करने नहीं जायेंगे.लगभग 330 नये शौचालय का निर्माण करा कर खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया गया.
ग्रामीण महिला-पुरुषों ने बताया कि खुले में शौच से कई प्रकार की परेशानी होती थी, लेकिन विवशता के कारण समस्या झेलनी पड़ती थी. सरकार के पहल पर शौचालय निर्माण के बाद काफी लाभ मिला है.
कहती हैं मुखिया : खुले में शौच से मुक्त पंचायत को घोषित किया गया है. मुखिया बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने की थी. प्रखंड के अधिकारी व पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इसके लिए धन्यवाद देती हूं. इस अभियान में जिन लोगों का सहयोग मिला. उन्हें साधुवाद है.
पूनम राधा, मुखिया, किसनपुर पंचायत, सुलतानगंज.
कहते हैं पूर्व मुखिया : खुले में शौच से मुक्त पंचायत घोषित करने पर खुशी हुई है, लेकिन प्रत्येक शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय निर्माण की राशि जल्द मिले.
प्रवीण कुमार, पूर्व मुखिया,
कहते हैं बीडीओ : मुखिया व वार्ड सदस्य द्वारा किसनपुर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत घोषित किया गया है. अपने स्तर से इसका सर्वेक्षण कर जिला को रिपोर्ट भेजी जायेगी. पंचायत में एक बृहत कार्यक्रम कर लोगों के बीच जागरूकता व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने की योजना है.
विशाल आनंद, बीडीओ , सुलतानगंज.