पंचायत समिति सदस्य रामकुमार मंडल की हत्या में टैरा का पूरा गिरोह था शामिल
Advertisement
हड़ताल पर बैठे बीएसएनएल कर्मी. कुख्यात टैरा का भाई पप्पू मंडल गिरफ्तार
पंचायत समिति सदस्य रामकुमार मंडल की हत्या में टैरा का पूरा गिरोह था शामिल सबौर : कुख्यात टैरा का शातिर भाई पप्पू मंडल को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. सबौर पुलिस ने ममलखा के पास शिवमंदिर रोड के करीब जहां रामकुमार की हत्या हुई थी उसके आसपास से ही पप्पू को गिरफ्तार […]
सबौर : कुख्यात टैरा का शातिर भाई पप्पू मंडल को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. सबौर पुलिस ने ममलखा के पास शिवमंदिर रोड के करीब जहां रामकुमार की हत्या हुई थी उसके आसपास से ही पप्पू को गिरफ्तार किया. सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने इसकी पुष्टि किया है. पप्पू की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली उसे घेर लिया गया. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां से भी वह भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
इसके बाद भी वह अपना नाम व पता गलत बता रहा था लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक नहीं चली. कुख्यात टैरा के गिरफ्तारी के बाद से ही उसके भाई व सहयोगी एक के बाद एक पुलिस के हत्थे चढ़ते जा रहे हैं. रोहित मंडल, रोहित पासवान फिर पप्पू की गिरफ्तारी हुई. अब सिर्फ एक शातिर छगला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तार पप्पू की निशानदेही पर पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है. बताया गया कि पंचायत समिति सदस्य रामकुमार मंडल की हत्या में टैरा का पूरा गिरोह शामिल था. इसमें पप्पू की भूमिका भी अग्रणी थी. उधर ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि पप्पू की गिरफ्तारी के बाद यहां अब दियारा के किसान अपने फसल को अपने घर तक सुरक्षित ले जा सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement