भागलपुर : बिजली कटौती का खेल जारी है. कंपनी अब एक ही इलाके में बार-बारी बिजली बंद रख रही है, जिससे लोग परेशान रहने लगे हैं. शुक्रवार को आदमपुर, तिलकामांझी, सबौर अरबन, खलीफाबाग सहित सबौर से घोघा तक बिजली बंद रखने का फैसला लिया है. सबौर से घोघा तक पहले भी अलग-अलग दिनों में नौ व 14 दिसंबर को बंद रखा गया था.
इसके अलावा शहरी क्षेत्र के फीडर भी कई बार बंद किया गया है. फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के फीडर को बंद रख कर मीटर टेस्टिंग कार्य किया जायेगा, तो सबौर विद्युत उपकेंद्र को बंद रख कर एसबीपीडीसीएल के साथ संयुक्त रूप से मीटर कॉलीब्रेशन का काम होगा.