भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के परीक्षा विभाग सेक्शन बी के बड़ा बाबू डॉ मो कासीम की मौत सड़क हादसे में बुधवार देर रात हो गयी. कर्मी की मौत के शाेक में विवि कर्मियों ने गुरुवार को विवि बंद रखा. अशर की नमाज के बाद जनाजा की नमाज पढ़ाई गयी. बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
Advertisement
सड़क हादसे में विवि कर्मी का निधन
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के परीक्षा विभाग सेक्शन बी के बड़ा बाबू डॉ मो कासीम की मौत सड़क हादसे में बुधवार देर रात हो गयी. कर्मी की मौत के शाेक में विवि कर्मियों ने गुरुवार को विवि बंद रखा. अशर की नमाज के बाद जनाजा की नमाज पढ़ाई गयी. बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया […]
बुधवार की शाम करीब सात बजे विवि से घर जाने के लिए वह निकले थे. ऑटो से घर जा रहे थे. इसी क्रम में आदमपुर चौक से पहले ऑटो से उतरे ही थे कि तेज रफ्तार आ रही बाइक ने डॉ कासीम को टक्कर मार दी. डॉक्टर ने हालत नाजुक बताते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. सिलीगुड़ी जाने के क्रम में उनका इंतकाल हो गया. डॉ मो कासीम अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व एक बेटी छोड़ गये हैं. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय व रजिस्ट्रार प्रो आशुतोष प्रसाद सहित विवि के कर्मी भीखनपुर स्थित मकान पहुंचे. कुलपति प्रो दुबे ने कहा कि डॉ कासीम की मौत से विवि परिवार आहत है.
प्रतिकुलपति श्री राय ने कहा कि डॉ कासीम विवि परिवार के एक अंग की तरह थे. रजिस्ट्रार प्रो प्रसाद ने निधन पर शोक प्रकट किया है. विवि संघ के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, कॉलेज नेता सुशील मंडल आदि ने कर्मियों ने कहा कि डॉ कासीम काम के प्रति हमेशा तत्पर रहते थे. उनके निधन पर विवि परिवार शोक में है. परिजनों ने विवि प्रशासन पर ज्यादा देर तक मो कासिम से काम करवाने का भी आरोप लगाया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement