कहलगांव : एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहलगांव के थानाध्यक्ष को शहर से सटे गंगा किनारे एनएच 80 किनारे अवैध गिट्टी डिपो पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
साथ ही इनके संचालकों को गिरफ्तार करने को भी कहा है. त्रिमुहान से आमापुर गांव तक सड़क िकनारे अवैध रूप से दर्जनों गिट्टी डिपो चल रहे हैंे. नमामि गंगे योजना के तहत एक ओर जहां गंगा की साफ़-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर गंगा किनारे 60 से 70 अवैध गिट्टी डिपो चल रहे हैं. इनसे गंगा प्रदूषित हो रही है. इन डिपो से बिना परमिट वाले ट्रैक्टरों से गिट्टी ढुलाई का काम भी होता है. एनएच 80 पर अनियंत्रित गति से दौड़ते इन ट्रैक्टरों से आये दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं.