14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में कटाव निरोधी काम की प्रक्रिया शुरू

गोपालपुर : निविदा निकलने के साथ ही नवगछिया अनुमंडल में कटाव निरोधी कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 70 करोड़ रुपये से चौरासी धार की खुदाई करायी जायेगी. लगभग 45 करोड़ रुपये से इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली होते हुए तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी सड़क […]

गोपालपुर : निविदा निकलने के साथ ही नवगछिया अनुमंडल में कटाव निरोधी कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 70 करोड़ रुपये से चौरासी धार की खुदाई करायी जायेगी. लगभग 45 करोड़ रुपये से इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली होते हुए तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी सड़क तक तटबंध का मजबूतीकरण,

स्पर सात व आठ का जीर्णोद्धार, सोल कटिंग व रिबेटमेंट का काम कराया जायेगा. लगभग 30 करोड़ की राशि से राघोपुर -शंकरपुर में कटाव निरोधी कार्य की स्वीकृति दी गयी है. लगभग 11 करोड़ से लत्तीपुर – नारायणपुर तटबंध तथा पांच करोड़ से गंगा प्रसाद जमीनदारी बांध की मरम्मत का काम कराया जायेगा. इधर कोसी नदी में मदरौनी के निकट लगभग पांच करोड़ व पीपरपांती में तीन करोड़ 50 लाख रुपये से कटाव निरोधी कार्य कराये जाने की स्वीकृति मिली है.

बता दें कि इस बार बरसात में लक्ष्मीपुर के निकट जमीनदारी बांध ध्वस्त हो जाने से नवगछिया अनुमंडल लगभग जलमग्न सा हो गया था. लंबे समय तक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने इस वर्ष समय पर योजनाओं की स्वीकृति देकर समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश विभाग के अभियंताओं को दिया है. लेकिन, यह आने वाले समय में पता चलेगा कि सौ करोड़ से अधिक की राशि सचमुच कटाव रोकने में कारगर साबित होगी या पहले की तरह इस बार भी पैसे पानी में बह जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें