7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरहबा-मरहबा से गूंजा शहर

बारहवीं शरीफ के मौके पर कई इलाकों से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी खानकाह-ए-शहबाजिया पहुंचा जुलूस सज्जादानशीन ने मांगी अमन व भाईचारे की दुआ जुलूस में बच्चे व बुजुर्गों में उत्साह चरम पर भागलपुर : हजरत पैगंबर साहब के यौमे पैदाइश पर मनाये जाने वाले बारहवीं शरीफ को लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न मुसलिम मुहल्लों से मोहम्मदी […]

बारहवीं शरीफ के मौके पर कई इलाकों से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी

खानकाह-ए-शहबाजिया पहुंचा जुलूस सज्जादानशीन ने मांगी अमन व भाईचारे की दुआ
जुलूस में बच्चे व बुजुर्गों में उत्साह चरम पर
भागलपुर : हजरत पैगंबर साहब के यौमे पैदाइश पर मनाये जाने वाले बारहवीं शरीफ को लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न मुसलिम मुहल्लों से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. जुलूस खानकाह-ए-शहबाजिया पहुंच कर समाप्त हो गया. सज्जदानशीन सैयद मौलाना इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने अमन,शांति व भाईचारा की दुआ मांगी. जुलूस में शामिल लोगों के नूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, नवी की आमद मरहबा के नारे से शहर गूंज उठा था.
जुलूस में शामिल लोगों ने हाथों में हरी झंडी थी. माइक पर नवी की शान में एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम पढ़े जा रहे थे. जुलूस को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. सुबह करीब 11 बजे से जुलूस तातारपुर चौक पहुंचने लगे थे. तातारपुर चौक से कुछ जुलूस जब्बारचक, कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए जुलूस खानकाह-ए-शहबाजिया पहुंच रहा था. मौलानाचक, हबीबपुर, चमेलीचक, बरहपुरा, भीखनपुर, शाहजंगी, फतेहपुर, इमामपुर, शहबाज नगर, लोदीपुर, हुसैनाबाद, हुसैनपुर, मोजाहिदपुर, बरारी, सराय, खंजरपुर, जब्बारचक, तातारपुर, बिजलीचक, कबीरपुर, मिरगियासचक चंपानगर आदि मुहल्लों से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया था.
पैगंबर साहब जैसा हुस्न अखलाक बनाये
बारहवीं शरीफ के मौके पर शाहजहानी मसजिद में खानकाह के सज्जादानशीन सैयद मौलाना इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने जुलूस में आये लोगों को खिताब करते हुए कहा कि पैगंबर साहब जैसा हुस्न अखलाक व किरदार बनायें. उनकी बतायी चीजों को अपनी जिंदगी में उतारें. उन्होंने कहा कि हजरत पैगंबर साहब की यौमे पैदाइश पूरी दुनिया के इनसानियत के लिए है.
काबा शरीफ व गुंबद रहा आकर्षण का केंद्र : विभिन्न मुहल्लों से निकाले गये मोहम्मदी जुलूस में काबा शरीफ व गुंबद की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. हबीबपुर, तातारपुर, जब्बारचक, हुसैनपुर आदि मुहल्लों से काबा शरीफ, गुंबद, मीनार की झांकी निकाली गयी थी.
लगता रहा जाम
जुलूस-ए- मोहम्मदी निकलने के बाद शहर के मुख्य चौक-चौराहों व सड़क मार्ग देर के लिए ठहर सा गया था. जुलूस के कारण मुख्य सड़क पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. तातारपुर चौक, खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक पर जाम लग रहा था. लोगों को कुछ देर के लिए सड़क किनारे इंतजार करना पड़ा.
पैगंबर साहब के मुएं-मुबारक की जियारत किया
बारहवीं शरीफ के मौके पर खानकाह-ए-शहबाजिया में हजरत पैगंबर साहब के मुएं-मुबारक, काबा शरीफ के गिलाफ के अलावा बुजुर्गों के तबररूकात की जियारत लोगों को करायी गयी. इससे पहले खानकाह स्थित नक्श-ए-कदम रसूल को सज्जादानशीन ने गुस्ल करायी. चादर व गुल पोशी किया गया. इस मौके पर खानकाह परिवार से जुड़े लोगों के अलावा मुफ्ती आलम अशरफी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें