कहलगांव : कड़ाके की ठंड से प्रखंड के लोग ठिठुर रहे हैं. अस्पताल में आने वाले ओपीडी में कोल्ड डायरिया के मरीज काफी ज्यादा हैं. साथ ही निजी क्लिनिक में भी ठंड लगे मरीज की लाइन लगी है. बावजूद इसके कहलगांव में न नगर पंचायत में न ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है.
Advertisement
हाड़ कंपा रही ठंड, अलाव की मांग
कहलगांव : कड़ाके की ठंड से प्रखंड के लोग ठिठुर रहे हैं. अस्पताल में आने वाले ओपीडी में कोल्ड डायरिया के मरीज काफी ज्यादा हैं. साथ ही निजी क्लिनिक में भी ठंड लगे मरीज की लाइन लगी है. बावजूद इसके कहलगांव में न नगर पंचायत में न ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं प्रशासन की ओर से […]
नारायणपुर . प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने सीओ से प्रमुख स्थालों पर अलावा की व्यवस्था करने की मांग की है. सीओ ने कहा है कि नारायणपुर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बीरबन्ना चौक, भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर, मधुरापुर बाजार के शिवाजी चौक व बापू द्वार चौक सहित अन्य जगहों पर अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी.
खरीक. खरीक सहित अनुमंडल की अन्य जगहों पर प्रशासनिक स्तर अलाव का इंतजाम नही किया गया है, जिससे आम लोगों की समस्या ठण्ड से बढ़ती जा रही है. सबसे अधिक परेशानी गरीब-गुरबों को हो रही है. खरीक प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष अजीत झा राजद प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद उर्फ़ दल्लू यादव, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुशील भारती, समाजसेवी बैद्यनाथ साहा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंदन यादव, भाजयुमो नेता राजेश मणि आदि ने डीएम व एसडीओ से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement